‘मैं भी भूखा ना रहूँ साधु न भूखा जाए…’

खबर से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें-https://youtu.be/Lb7c6BMghnA आज इस महामारी में हमारी लड़ाई में हमारे सभी प्रकार के योद्धाओं, भामाशाहों, समाजसेवी संगठनों द्वारा गंगापुर सिटी में किए जा रहे परोपकारी कार्यों का पूर्व विधायक मानङ्क्षसह गुर्जर ने हृदय से आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि ‘मैं भी भूखा ना रहूँ साधु न भूखा जाए…’ संस्कृति का आज आत्मसात करने का समय है। पूर्व विधायक गुर्जर ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से इस लोकडाउन की स्थिति में नियमों का पालन करते हुए कहा कि बेजुवां पशु-पक्षियों-गौवंश के लिए भी भोजन के प्रबंध की यथासंभव व्यवस्था करें।
इसी कड़ी में शुक्रवार को समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर पर विचरण कर रहे गोवंश को चारा डाला एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया। शहर में विचरण करने वाले गोवंश को ट्रक यूनियन, बाईपास जयपुर रोड, सवाई माधोपुर रोड, गल्र्स स्कूल रोड, पुरानी अनाज मंडी, कचहरी रोड, उदेई मोड़, स्टेशन रोड, नहर रोड आदि स्थानों पर जाकर हरा चारा डाला। वहीं दूसरी ओर भोजन के 320 पैकेट करौली रोड, हिण्डौन रोड, बाईपास, नादौती रोड, सालोदा रोड, माधोपुर रोड, जयपुर रोड पर जरूरतमंदों को वितरित किए।
मानव सेवा संस्थान के नरदेव गुप्ता, संजय ठीकरिया, विजय गोयल, त्रिलोक चंद्र अग्रवाल, अरविंद गोयल पत्रकार एवं श्याम प्रेमी-भोमिया प्रेमी सदस्य पुरुषोत्तम टल्लन, नंदकिशोर धौलेटा, राजू मोदी, रवि पुजारी, मोहन टेलर, नवीन आरओ, रामचरण कटारिया, पदम जोशी, सुनील स्वामी, अभिषेक गोयल, टिंकल रौंसी के साथ कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थान पर जाकर भोजन एवं चारा वितरण किया।
इसी प्रकार समाजसेवी गोपाल भाई भी प्रतिदिन निर्धन व गरीब लोगों को भोजन के पैकेट वितरित कर रहे हैं।