महत्वपूर्ण खबरें: ऐसी खबरें जो आपको पढऩा है जरुरी…

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…

श्रमिकों और उद्यमियों को साझा मंच उपलब्ध करवा रहा राजकौशल, अब तक जिले के 16646 श्रमिक पंजीकृत
श्रमिक एवं उद्यमी कर सकते है राज कौशल पोर्टल पर पंजीयन
सवाई माधोपुर।
कोरोना के कारण बडी संख्या में प्रवासी श्रमिक दूसरे राज्यों से राजस्थान लौटे हैं। इनको उचित रोजगार उपलब्ध करवाना राज्य सरकारी की प्राथमिकता है। दूसरी ओर राज्य में संचालित कारखानों/फैक्ट्रियों में कार्यरत दूसरे राज्यों के काफी प्रवासी श्रमिक अपने राज्यों को चले गये हैं जिससे इन उद्योगों के पूरी क्षमता से कार्य करने में बाधा आ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन श्रमिकों और उद्यमियों की समस्याआंे को दूर करने, श्रमिक को रोजगार और नियोक्ताओं को श्रमिक उपलब्ध करवाने का एक ऑनलाइन मंच प्रदान करते हुये राजकौशल पोर्टल की शुरूआत की है जिसके शानदार परिणाम सामने आये हैं। इस पोर्टल पर अब तक 52.75 लाख श्रमिकों ने पंजीयन हुआ है। इनमें से सवाईमाधोपुर जिले के 16646 श्रमिक शामिल हैं।
बुधवार को राज्य के श्रम सचिव नीरज के. पवन ने सभी जिला कलेक्टरों, श्रम, उद्योग, रीको, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, कौशल विकास से जुडी विभिन्न ऐजेन्सियों के अधिकारियों के साथ वीसी कर इस पोर्टल का अधिकतम प्रचार-प्रसार कर प्रवासी और स्थानीय श्रमिक तथा उद्यमियों को इसका लाभ दिलवाने के निर्देश दिये।
इस पोर्टल पर पंजीकृत प्रत्येक श्रमिक की पूरी डिटेल कोई भी उद्यमी देख सकता है।  श्रमिक के अनुभव, पूर्व में कहॉं कार्य किया, वर्तमान में कहॉं निवास कर रहा है आदि जानकारियॉं उपलब्ध है जिससे नियोक्ता को कुशल, अर्धकुशल और अकुशल सभी प्रकार का श्रम एक ही मंच पर उपलब्ध हो रहा है।
श्रम सचिव ने निर्देश दिये कि दी गई जानकारी को तत्काल अपडेट किया जाये। एसडीएम और विकास अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने कहा कि बडी संख्या में प्रवासी श्रमिक राज्य में लौटै हैं। इनमें से काफी श्रमिकों को मनरेगा में कार्य दिया गया है लेकिन बडी संख्या में श्रमिक ऐसे भी हैं जो किसी ट्रेंड में कुशल हैं और उन्हें राज्य के कल-कारखानों में आसानी से रोजगार मिल सकता है।
राज पोर्टल मास्टर डेटा बेस में संनिर्माण श्रमिक, कोविड प्रवासी श्रमिक, पंजीकृत बेरोजगार, आरएसएलडीसी, प्रशिक्षित आईटीआई, प्रशिक्षित इत्यादि का डेटा एक ही क्लिक पर प्राप्त किया जा सकता है।
श्रमिक अपने मोबाइल से राज कौशल पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है। उसे तकनीकि समस्या आये अथवा प्रोसेस की जानकारी न हो तो आने निकटतम ई-मित्र कियोस्क पर जाकर पंजीयन करवा सकता है। वह अपनी रोजगार की स्थिति, सेवा श्रेणी कार्य का प्रकार, शैक्षणिक योग्यता, तकनीकि योग्यता, प्रशिक्षण की आवश्यकता इत्यादि दर्ज कर अपना पंजीयन करवा सकता है। पंजीयन के लिए श्रमिक को मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड की आवश्यकता है। इसी प्रकार नियोक्ता भी अपना पंजीयन करवा सकता है। जिन फर्माे द्वारा पंजीयन नहीं करवाया गया है वे भी पंजीयन कर बीआरएन नंबर ले सकते है।
राज-कौशल पोर्टल पर श्रमिक पंजीयन, प्रोफाइल देखना, अपडेट करना, नई सेवा/स्किल को जोड़ना, रोजगार की स्थिति अपडेट करना, अपनी सेवा की श्रेणी व कार्य के आधार पर उपलब्ध रोजगारों की तलाश करने का कार्य कर सकता है। ऐसा करने पर उसकी सूचना संबंधित नियोक्ता के पास उपलब्ध हो जाएगी। वह किसी भी समय अपने आवेदन की स्थिति जांच सकता है, प्रशिक्षण की आवश्यकता को दर्ज करवा सकता है।
नियोक्ता किसी भी श्रमिक की प्रोफाइल देखकर उसे एसएमएस भेज सकता है। उपलब्ध श्रमिक/जनशक्ति में से नियोक्ता अपनी आवश्यकता (सेवा की श्रेणी, कार्य का आधार, पता इत्यादि) के आधार पर तलाश कर सकता है तथा किसी भी श्रमिक/जनशक्ति के प्रोफाइल में एसएमएस भेजकर अपनी रूचि दर्शा सकता है। किसी श्रमिक को नौकरी मिलने पर श्रमिक और नियोक्ता दोनों की प्रोफाइल में यह सूचना दर्ज हो जायेगी।
वीसी में उपस्थित जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने उद्योग, रीको आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिले में स्थित सभी औद्योगिक इकाई संचालकों के निरन्तर सम्पर्क में रह कर योजना का अपडेट उन्हें देते रहें, साथ ही जिन प्रवासी या स्थानीय श्रमिकों का अभी इस पोर्टल पर पंजीयन नहीं हुआ है, उनका पंजीयन करवायें, डेटा अपडेशन जल्द से जल्द पूर्ण करवायें। इसके लिये सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वीसी में श्रम आयुक्त प्रतीक कुमार ने पंजीयन प्रक्रिया व इससे जुडे तकनीकि पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी।

जागरूक रहेंगे तो कोरोना का प्रसार रूकेगा-सीईओ
सवाई माधोपुर।
10 दिवसीय कोरोना जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर नागरिकों को 2 गज दूरी, बार-बार हाथ धोने, घर से निकलते समय मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने और भीडभाड की जगह जाने से बचने का संदेश दिया गया, कोरोना जागरूकता शपथ दिलाई गयी तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सामग्री का वितरण किया।
जिला मुख्यालय स्थित महावीर पार्क में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने उपस्थित नागरिकों को जागरूकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में छूट आर्थिक गतिविधियों को पुनः पटरी पर लाने के लिये दी गई है, सावधानी तो पहले से भी ज्यादा बरतनी पडेगी। उन्होंने जागरूकता प्रचार सामग्री का वितरण भी किया। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक इन्द्रमोहन शर्मा के निर्देशन में 300 लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाला काढा पिलाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त रविंद्र यादव, जनसंपर्क अधिकारी, रुडिप के अधिशासी अभियंता हरीश अग्रवाल व नगरपरिषद के कार्मिक भी उपस्थित रहे।
गंगापुर सिटी नगर परिषद द्वारा स्थानीय हायर सैकन्डरी स्कूल ग्राउंड पार्क, शास्त्री पार्क, भगतसिंह पार्क में कोरोना जागरूकता पैम्फलेट, सन बोर्ड, सन पैक तथा मुख्यमंत्री महोदय के संदेश का वितरण किया गया। पार्कों में घूमने आये वरिष्ठ नागरिकों व अन्य लोगों को कोरोना जागरूकता की शपथ दिलाई गई और कोरोना से बचाव हेतु जानकारी दी गई। इस अवसर पर पार्षदगण तथा नगरपरिषद आयुक्त भी उपस्थित रहे।
जिला खेल स्टेडियम मंे अभ्यास के लिए आने वाल खिलाड़ियों, प्रातः भ्रमण पर आने वाले आम नागरिकों को कोविड-19 के तहत बचाव एवं उपाय मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, भीड़-भाड़ से बचाव इत्यादि के संबंध में  समझाया गया तथा इस संबंध में लिखित में भी एक आवश्यक सूचना जारी की गई। इसमें कोरोना काल में खिलाडियों द्वारा पालन किये जाने वाले स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल को दर्शाया गया है। कोरोना महामारी से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी पैम्फलेट, मुख्यमंत्री महोदय के संदेश, सन बोर्ड, सन पैक का स्थानीय कार्यालय में प्रदर्शन किया गया, जागरूकता शपथ  दिलाई गई तथा खिलाड़ियों व आमजन को आयुर्वेद विभाग की ओर से काढा पिलाया गया।

राजस्व अधिकारियों की बैठक स्थगित
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता में 26 जून को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाने वाली राजस्व अधिकारियों की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

त्रैमासिक समीक्षा बैठक 25 जून को
सवाई माधोपुर।
अल्पसंख्यको के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री महोदय के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्विति समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता में 25 जून को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की जायेगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खान ने यह जानकारी दी।

जिला स्तर पर लम्बित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक 25 जून को
सवाई माधोपुर।
जिला स्तर पर लम्बित पेंशन प्रकरणों के निस्तारण के लिये चालू वित वर्ष की प्रथम त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता में 25 जून को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति सवाई माधोपुर के सदस्य सचिव ने यह जानकारी दी।

चित्र और शब्दों से स्कूली विद्यार्थी कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे
सवाई माधोपुर।
कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को स्कूली विद्यार्थियों की कोरोना जागरूकता संबंधी चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी। निबंध प्रतियोगिता का विषय “कोरोना-सावधानी पूरी, डर जीरो” (ब्लॉक स्तरीय) आदि कार्यक्रम होंगे।
अभियान के जिला प्रभारी अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजीविका समूह की महिलाएं, उपखण्ड मुख्यालयों पर किसी एक सड़क या कार्यालय परिसर में “कोरोना हारेगा, सवाई माधोपुर जीतेगा” स्लोगन या कोरोना जागरूकता मांडना बनायेंगी। शनिवार को लावारिस गौवंश को सामाजिक संगठनों के सहयोग से चारा खिलाया जायेगा। इसी प्रकार रविवार को निजी व सरकारी वाहनों पर जागरूकता संबंधी स्टीकर लगाने का कार्य किया जायेगा। सोमवार को जिला/ब्लॉक स्तर पर साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा। 30 जून को जागरूकता अभियान समापन समारोह होगा, जिसमें कोरोना योद्धाओं एवं जागरूकता अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वालों का सम्मान होगा।

ऑनलाईन/डिजिटल प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन 25 जून तक
सवाई माधोपुर।
जिला रोजगार कार्यालय सवाई माधोपुर द्वारा बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार के लिये कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में ऑनलाईन/डिजीटल कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर/प्लेसमेन्ट के लिए चल रहे शिविर का आयोजन का 25 जून तक होगा।
जिला रोजगार अधिकारी विवेक भारद्वाज ने बताया कि ऑनलाईन शिविर में विभिन्न क्षैत्रों की कम्पनियों को ऑनलाईन आमंत्रित किया गया है जो पात्र आशार्थियों को ऑनलाईन शिविर के माध्यम साक्षात्कार लेकर चयन प्रक्रिया करेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए आशार्थी की आयु 18 से 30 वर्ष एवं कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है। कम्पनियों द्वारा भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन ऑनलाईन/डिजीटल शिविर के माध्यम से साक्षात्कार लिये जायेंगे।
इच्छुक बेरोजगार आशार्थी जो ऑनलाईन शिविर का लाभ लेना चाहते है, वे ळववहसम थ्तवउ स्पदा  ीजजचेरूध्ध्वितउेण्हसमध्त्ब्टर्ड3लअटॅदज्र्रग्9ि और कमवण्ेूउण्मउच/हउंपसण्बवउ ई-मेल आईडी पर जाकर भी त्मेनउम आवेदन कर सकते हैं।

चौथ का बरवाडा क्षेत्र में कोरोना जागरूकता के लिये रथ पहुंचा
सवाई माधोपुर।
कोरोना जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बुधवार को जागरूकता रथ चौथ का बरवाडा पंचायत समिति के धमूण, बिलोपा, इटावा, देवपुरा, गुणशीला, चौथ का बरवाडा, डिडायच, सारसौप में पहुंचा तथा ग्रामीणों को कोरोना बचाव के सम्बंध में जानकारी दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार करवाये गये इस रथ ने ऑडियों और वीडियो फिल्म, जिंगल के माध्यम से 2 गज दूरी, बार-बार हाथ धोने, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने का संदेश दिया । इस अवसर पर जागरूकता सामग्री का वितरण भी किया गया। गुरूवार को जागरूकता रथ मैनपुरा, अजनौटी, दुब्बी, देवली, भाडौती, बाटौदा, बरनाला, मलारना डूंगर, अमरगढ चौकी, तलावडा गांवों में पहुंचेगा।