गंगापुर सिटी। अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर आज दिगंबर जैन समाज गंगापुर सिटी के सभी सदस्य परिवार जनों के घरों पर जैन बंधुओं ने अपने परिवार के साथ बैठकर अखंड भक्ताम्बर पाठ का आयोजन किया एवं कोरोना वायरस महामारी से सब जीवों की रक्षा के लिए जिनेंद्र भगवान से प्रार्थना की। साथ ही इस दौरान णमोकार मंत्र का स्मरण कर इस बीमारी के कारण असामायिक काल का ग्रास बने प्राणियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जैन समाज अध्यक्ष सुभाष जैन पाण्ड्या एवं समाज के सदस्य नरेंद्र जैन नृपत्या ने बताया कि रविवार जैन बंधुओं ने अपने निवास पर संस्कृत भाषा में मानतुंग आचार्य रचित भक्ताम्बर जी का पाठ प्रारंभ कर दिया, जो शाम तक चला। सुबह जैन समाज के लोगों ने अपने-अपने घरों पर एक साथ भक्ताम्बर पाठ एवं णमोकार मंत्र का पाठ कर जिनेंद्र भगवान से कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए प्रार्थना की। इससे संक्रमित बीमार जनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की एवं असामाजिक काल का ग्रास बने प्राणियों के आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।
इस अवसर पर जैन समाज के सदस्य डॉक्टर पीसी सेठी, अरिहंत जैन, नरेंद्र गंगवाल, जिनेंद्र जैन पाण्ड्या, नरेंद्र जैन नृपत्या, रमेश जैन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, महेश जैन अध्यापक, गोपाल पाटनी, राजेश गंगवाल, सुमेर जैन सोनी, गजेंद्र कासलीवाल, प्रेमचंद जैन (खाद्य अधिकारी), महावीर प्रसाद, मनीष सोगानी, अभिनंदन जैन, नरेंद्र जैन मलारना वाले, कैलाश लैदिया, प्रवीण जैन कठूमर वाले, आशीष जैन क्रिएटिव स्कूल, महेंद्र जैन रेलवे, डॉक्टर शैलेंद्र जैन, अनिल कुमार सौरभ कुमार गंगवाल सहित जैन समाज के सभी सदस्यों के निवास पर भक्ताम्बर पाठ का आयोजन उत्साह और उल्लास के साथ आयोजित किया गया।