गंगापुर सिटी। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में यहा नसियां कॉलोनी स्थित श्री नसिया जी दिगंबर जैन मंदिर परिसर में रविवार को ध्वज दंड प्रतिष्ठा ध्वजारोहण एवं शांति नाथ महामंडल विधान समता शिरोमणि आचार्य श्री 108 सुकमाल नन्दी गुरुदेव ससंघ सानिध्य में संपन्न हुआ।
जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष जैन पाण्डया ने बताया कि इस मौके पर दिगंबर जैन समाज की ओर से ने कलश यात्रा निकाली गई। जिनेंद्र भगवान को रजत पालकी मे विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ नसिया जी मंदिर से शुरू हुई जो संपूर्ण नसिया कॉलोनी से होकर वापस नसिया जी जैन मंदिर में धर्म सभा में बदल गई। शोभायात्रा में दिगंबर जैन समाज के पदाधिकारी समाज के सदस्य पचरंगी ध्वज लेकर चल रहे थे। महिलाएं सिर पर स्वर्ण कलश लेकर चल रही थी। मुनि सुकुमालनन्दी संघ सहित धार्मिक जुलूस के साथ थे।
मंदिर परिसर में धर्म सभा की शुरुआत में जैन समाज के सदस्य और कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र जैन नृपत्या ने मंगलाचरण किया। पत्रिका अनावरण का लाभ फूलचंद रविंद्र कुमार जैन गंगवाल को मिला। इस अवसर पर सकल जैन समाज की ओर से 24 बजाओ कल शो एवं विभिन्न प्रकार की बोलियां लगाने वाले सृष्टि को नौका पचरंगी साफा पहनाकर और माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर आचार्य श्री सुकुमाल नंदी ने कहा कि भक्ति के बिना मुक्ति संभव नहीं है। उन्होंने 51 फीट के ध्वजादंड को देश में सबसे बड़ा ध्वज दंड बताते हुए कहा कि गंगापुर सिटी में सुख शांति होगी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अहंकार का त्याग करना चाहिए। आत्मा की पवित्रता बेहद जरूरी है। माता-पिता की सेवा करने, अहम व वहम को दूर करने, छोटी सोच के बजाय सकारात्मक सोच रखने की बात कही। बड़ी सोच विकसित करने का आह्वान किया। इस मौके पर आचार्य श्री सुकुमाल नंदी जी एवं प्रतिष्ठा चार्य पंडित राजेश जैन शास्त्री ने विधि-विधान के साथ मंत्र उच्चारण करते हुए 51 फुट उतंग पचरंगी ध्वज का मंत्रोचार के बीच ध्वजारोहण डॉ. एमपी जैन व उनके परिवार के कर कमलों से किया गया। 24 तीर्थंकर भगवान के नाम से ध्वज लगाए गए। दसों दिशाओं के लिए ध्वज लगाए गए। सभी क्षेत्र नायकों का देवी-देवताओं का आह्वान किया गया। वास्तु विधान भूमि पूजन शुद्धिकरण सकलीकरण और णमोकार मंत्र के बीच में भगवान महावीर की जय जयकार करते हुए सकल जैन समाज के सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने ध्वज की तीन प्रदक्षिणा दी एवं नरेंद्र जैन नृपत्या ने ध्वज गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर समाज के मंत्री नरेंद्र गंगवाल, अरिहंत जैन, डॉ. मनोज जैन, पीसी जैन, प्रवीण गंगवाल, सुनील जैन, आलोक जैन, नेमीचंद जैन, रूपेंद्र कुमार जैन, सतीश जैन पांड्या, केके जैन, राजेश गंगवाल, सौरभ गंगवाल, सुमेर चंद जैन सोनी, रमेश जैन, राजेंद्र गंगवाल, डॉ. आईपी जैन, डॉ. प्रकाश सेठी, मानमल जैन, माणकचंद जैन, प्रेमचंद पटवारी, महावीर गोधा, अनिल गंगवाल, महेंद्र जैन, कैलाश चंद जैन, मंगल जैन, नीलेश जैन, देवेंद्र पांड्या, विमल जैन गोधा, पंकज जैन, जगदीश जैन, विमल चंद जैन, पीसी जैन सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के महिला-पुरुष, बच्चे उपस्थित थे।
पंचकल्याणक महोत्सव 27 जनवरी से
सैनिक नगर में स्थित नवनिर्मित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कब पंचकल्याणक महोत्सव एवं प्रतिष्ठा समारोह सुकुमाल नंदी जी आचार्य के सानिध्य में 27 जनवरी से 1 फरवरी 2020 तक आयोजित किया जाएगा।
धर्म सभा के दौरान शिखर चंद जैन, शाह परिवार की ओर से श्री दिगंबर जैन समाज ने आचार्य श्री को पंचकल्याणक हेतु सानिध्य प्रदान करने के लिए श्रीफल भेंट किया। समाज की स्वीकारोक्ति के बाद आचार्य श्री ने पंचकल्याणक महोत्सव में अपना सानिध्य प्रदान करने के लिए अपनी सहमति दे दी है। यह अनोखा पांच दिवसीय कार्यक्रम बहुत ही विशाल स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।