वैश्विक महामारी कोरोना में विधायक रामकेश मीना के सराहनीय कार्य

गंगापुर सेवा समिति द्वारा गरीबों की सेवा की जा रही है जो गरीबों, बेजुवान गाय, पशु-पक्षियों, विधवा महिलाओं की सेवा कर मिसाल कायम की है। गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में हर ग्राम पंचायत के गावों में, गली-मोहल्लों व शहर के हर वार्ड में गली-मोहल्लों को भी सोडियम हाईडोक्लोराइड व सेनेटराजर कराया जा रहा है।
गंगापुर सिटी विधायक ने क्वारेंटाइन हुए मरीजों के लिए 100 कैट बाल्टी, जग, रोजमर्रा के सामान जैसे टूथपेस्ट, तेल, साबुन, ब्रश आदि अलग-अलग उपलब्ध करवाया है।
विधायक मीना ने बुधवार को वार्ड नंबर 1 से 15 तक का भी दौरा किया है, जिसमें सभी वार्डवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने की सलाह दी। साथ ही मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया। विधायक के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, नगर परिषद कर्मचारी, जलदाय व विद्युत विभाग के कर्मचारी भी साथ रहे। विधायक को जहां भी गंदगी दिखाई दी उन्होंने नगर परिषद कर्मचारियों को जमकर लताड़ा। दो-तीन जगहों पर पीने की पानी की समस्या सामने आई, इस पर उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्या समाधान की बात कही। हिंगोटिया के वार्ड नंबर 6 रैगरबस्ती में सिवायचक जमीन पर स्कूल या सामुदायिक भवन की मांग की गई, जिसमें विधायक ने आश्वस्त किया कि जल्दी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।
सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र को सेनेटाइज करवाया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक मीना ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए, सभी को खाने की व्यवस्था समय पर उपलब्ध करवाएं।
संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है
विधायक मीना ने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना को हरायेंगे और सभी से अपील की कि सोशियल डिस्टेन्स (दूरी बनाये रखें) जिससे कोरोना पर काबू पाया जा सके। विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी को सोडियम हाईडोक्लोराइड से सेनेटाइज किया जा रहा है।
मुँह पर मास्क लगाकर रखें। जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। जरूरत की दैनिक सामग्री मोबाईल वैन से घरों तक सप्लाई की जा रही है। विधायक ने कहा कि मेडिकल विभाग की टीम का सहयोग करें और जो भी व्यक्ति बाहर से आता है तुरंत कंट्रोल रूम पर सूचना दें।
प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव की बढ़ती तादाद को नियंत्रित करने और इसे समुदाय में फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सघन कार्यवाही निरंतर जारी है।
कोरोना के खौफ के बीच सवाईमाधोपुर के गंगापुरसिटी में दिखा सुखद नजारा
गंगापुरसिटी के लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, विधायक रामकेश मीणा आज निकले थे लॉकडाउन के हालातों का जायजा लेने।
इस मौके पर गंगापुर सिटी सेवा समिति के सदस्य व गहलोत ट्रेक्टर के निदेशक छोटेलाल सैनी, हनुमान लोहे वाले, प्रेम धर्मकांटे वाले, कैलाश खूंटेटा, विजय ठाकुरिया, शहर ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद कटारिया, पूर्व यूथ विधानसभा अध्यक्ष मदन पचोरी, यूथ विधानसभा अध्यक्ष जीतू शर्मा, विकेश खंडेलवाल, पंकज मंगलम, डॉ. कालूराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, स्वास्थ्य विभाग की टीम, नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान, सहायक अभियंता नरसी मीना, रामरूप मीना, सफाई कर्मचारी, जमादार, जलदाय विभाग के एक्सईएन रामकेश मीना, एईएन दुर्गालाल सैनी, विद्युत विभाग एईएन केवलराम वर्मा, जेईएन भूपेश शर्मा, रसद विभाग से ईआई सुनीता मीना साथ थे।
गुरुवार को शहर भ्रमण पर रहेंगे विधायक
विधायक रामकेश मीना गुरुवार को गंंगापुर सिटी नगर परिषद क्षेत्र में भ्रमण पर रहेंगे। वे 16 से 30 वार्डों का दौरा करेंगे। इस महाकारी के लिए विधायक कोटे से 6 लाख रुपये की सोडियम हाइपोक्लोराइड, सेनेटाजर और मास्क की व्यवस्था की गई है। नगर परिषद के हर वार्ड व गली-मोहल्लों में नगर परिषद की दमकल व छोटी गाडिय़ों द्वारा स्प्रे व फॉगिंग की जा रही है, जिसके लिये विधायक स्वयं जाकर मोनिटरिंग करेंगे। दौरे के दौरान सभी प्रशासनिक अधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी साथ रहेंगे।
विधायक मीना ने क्षेत्र की जनता से कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपीलों का पालन करते हुए उनके अनुसार सब अपने घर में रहकर सुरक्षित रहें।