गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब गरिमा एवं श्रीश्याम पैरामेडिकल दौसा के संयुक्त तत्वावधान में श्रीश्याम आई हॉैिस्पटल का सीपी हॉस्पिटल परिसर में नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 156 मरीजों की जाँच कर 77 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण के लिए भर्ती किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका अग्रवाल ने नेत्र रोगियों के मोतियाबिन्द के ऑपरेशन किए। शिविर के दौरान रजिस्टे्रशन कराने वालों की कतार लगी रही। मरीजों के ठहरने के साथ-साथ उनके भोजन की व्यवस्था की गई। शिविर में रिटायर्ड कर्मचारी बीएसएनएल मेें ओएस रहे बाबूलाल मीना व हरिसिंह राजपूत ने भी अपनी सेवाएं दी। बाबूलाल मीना की ओर से मरीजों को फल व बिस्किट वितरित किए गए।
शिविर समन्वयक लॉयन मुकेश राजाराम मीना ने बताया कि इस अवसर पर शिविर प्रभारी अवधेश जैमन, संस्थान निदेशक विशनसिंह गुर्जर, नेत्र सहायक नरेन्द्र चौधरी व सोहिल खान, लॉयन कृष्ण कुमार गोयल, लॉयन आशीष शर्मा, लॉयन मनीष सागवान, लॉयन सचिन बंसल, लॉयन अमित बंसल, लॉयन सोमव्रत अग्रवाल, लॉयन सौरभ बरडिया आदि क्लब सदस्य मौजूद रहे।