गंगापुर सिटी। नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) द्वारा विषय युवाओं हेतु विषय आधारित शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान नेहरे युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूक करना व उन्हें सदमार्ग की ओर अग्रेसित करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता के.के. शर्मा ने की। मुुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक रामबाबू गुर्जर रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंग्रेजी विषय के व्याख्याता वासुदेव शर्मा व सी. पी. हॉस्पिटल के डॉ. क्षितिज गुप्ता मौजूद रहे। इसी क्रम में वासुदेव शर्मा द्वारा आधुनिक शिक्षा व शिक्षा के अनुक्रमों जैसे विषयों पर गहनता से अपने विचार प्रकट किए। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रामबाबू गुर्जर द्वारा पुलिस कि कार्यप्रणाली व युवाओं में बढ़ते हुए अपराधों को लेकर अपने विचार प्रकट किए। विशिष्ट अतिथि डॉ. क्षितिज गुप्ता द्वारा चिकित्सा व स्वास्थ्य के विषय पर युवाओं को एक बेहद प्रेरणादायी व्याख्यान प्रस्तुत किए। विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर युवाओं से उनके विचार भी सुने, जिसमें बाद में अच्छे विचार रखने वाले ऐसे अभिषेक उपाध्याय प्रथम स्थान पर रहे, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण व भ्रूण हत्या पर विचार रखे। द्वितीय स्थान पर बहिन अमीषा गुर्जर रही, जिन्होंने कन्या भ्रूण हत्या पर विचार रखे। तृतीय स्थान पर साक्षी शर्मा रही, जिन्होंने बाल विवाह विषय पर अपने विचार रखे।
इस दौरान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय वरीयता प्राप्त प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे अतिथियों को पारिश्रमिक देकर उन्हें नेहरू युवा केन्द्र की ओर से सम्मानित भी किया गया।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक नागेश कुमार शर्मा, समाजसेवी जमनालाल वैष्णव, रिजुल गर्ग, भुवनेश गर्ग, गौरी शर्मा, कविता पहाडिय़ा, जय उपाध्याय व महाविद्यालय स्टाफ में केशव गुप्ता, सुशील जैमिनी, रामदयाल वैष्णव, दीपक शर्मा, लक्ष्मण कुमार गुप्ता, नवदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।