बीकानेर। जिले के बज्जू तहसील में शनिवार को पांच लोग बोलेरो गाड़ी के साथ नहर में डूब गए। इसमें से दो की मौत हो गई। वहीं, तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मरने वालों में 10 साल का बेटा और पिता है। कार में सवार लोग पंचायत चुनाव में वोट डालने के लिए घर से निकले थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बोलेरो सवार खाजूवाला पंचायत समिति के गांव 12 केएचडी में मतदान करने जा रहे थे। इस दौरान करीब 7 बजे बरसलपुर के पास बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने नहर में डूब रहे तीन लोगों को बचा लिया। लेकिन भुमाराम (45) और उनके बेटे कृष्ण (10) की मौत हो गई। पुलिस द्वार मौके पर पहुंचने के बाद बोलेरो गाड़ी को क्रेन की मदद से पानी के बाहर निकाला गया। जिसके बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बज्जू की मोर्चरी में रखवाया गया।
Related Articles
अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर 2 लाख रुपये एवं गंभीर घायल को 50 हजार रुपये की सहायता
-परिवहन आयुक्त 31 अगस्त, 2019 के बाद हुई सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावितों को मिलेगा नए प्रावधानों के अनुसार लाभजयपुर। 31 अगस्त 2019 के बाद अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 […]
बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान के रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना राज्य भर में घुमेंगे रथ
झालावाड़। राज्य सरकार, पंचायतीराज विभाग, यूनिसेफ एवं पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वावधान में संचालित बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान झालावाड् जिले की झालरापाटन पंचायत समिति में कारवां रथ को मुख्य आयोजना अधिकारी चतुवर्ग मालपानी, सहायक निदेशक […]
राजनीति: राजस्थान में कैबिनेट फेरबदल! फाइनल लिस्ट तैयार
राजस्थान में कैबिनेट में फेरबदल शीघ्र होने के संकेत मिले हैं, लिस्ट तैयार कर ली गई है। मुख्यमंत्री कब इसकी घोषणा कर दें, इसका इंतजार बाकी है। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष की सहमति से ही यह […]