गंगापुर सिटी। मैसी फग्र्युसन ट्रैक्टर के सवाई माधोपुर व करौली जिले के वितरक गहलोत ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में मैसी ट्रैक्टरों का डिलीवरी उत्सव शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। यह उत्सव दोनों जिलों में गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, खण्डार, हिण्डौन, करौली, बौंली एवं चौथ का बरवाडा में मनाया गया। गहलोत ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सीएल सैनी ने बताया कि उत्सव में किसानों को नए ट्रैक्टरों की की चाबियां सौंपी गई। कम्पनी जनरल मैनेजर महेश सैनी ने बताया कि नये ट्रैक्टर पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे। इसके साथ ही सभी स्थानों पर ट्रैक्टरों की लोन प्रक्रिया विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा पूरी की गई। इस मौके पर सभी फाइनेंस कम्पनी के प्रतिनिधि मौजूद थे। नये ट्रैक्टर की डिलीवरी पाने वालों में बरनसिंह गुर्जर हवीबपुर, धनसिंह गुर्जर बामनवास, हरिकिशन गुर्जर हवीबपुर, श्रीबालाजी कॉन्ट्रेक्टर मेंहदीपुर बालाजी, प्रेमसिंह गुर्जर खूबनगर, गुलाब देवी बैरवा रघुनाथपुरा, बनवारी लाल गुर्जर मच्छीपुरा, मदनमोहन मीणा टोड़ाभीम, जाकिर खॉन उदेई कलां प्रमुख थे।
इस मौके पर गहलोत ट्रैक्टर्स स्टाफ ने नये ट्रैक्टर लेने वाले सभी किसान भाईयों का माला व साफा पहनाकर महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। टैफे कम्पनी के एरिया मैनेजर प्रमोद शर्मा ने बताया कि मैसी के नये मॉडल के ट्रैक्टरों में क्वाड्रा पीटीओ, रोटो ट्रैक, फोरव्हील ड्राईव नामक विषेशताएं मैसी ट्रैक्टर को अन्य कम्पनी के ट्रैक्टरों से अलग बनाता है। डीजल की कम खपत, उच्च री-सैल वैल्यू मैसी की विशेष विशेषताओं में से एक है।
डिलीवरी उत्सव में गहलोत ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड करौली से रामगोपाल सैनी, रूपसिंह, विष्णु, हिण्डौन सिटी से मदनमोहन सैनी, श्यामबिहारी, दलवीर, बौंली से प्रहलाद सैनी, रामधन सैनी, गंगापुर सिटी से बबलू सैनी, मोहन सैनी, मुकेश सैनी, रामलाल सैनी, चौथीलाल मीणा, अमृत लाल मीणा, सवाई माधोपुर से माधोसिंह राठौड, सूरजमल, शिवकरण, भागचंद, खण्डार से जगदीश जाट, बृजमोहन मीणा, चौथ का बरवाड़ा से मोहनलाल सैनी सहित सैल्स टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे।