कोटा। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के कारण रोज कमाने रोज खाने वाले तथा निर्माण मजदूरों को यूनियन की मेडीकल शाखा के नेतृत्व में 550 भोजन के पैकिटों का वितरण स्टेशन क्षेत्र के रोटेदा रोड़, सरस्वती कॉलोनी तथा नेहरू नगर में किया गया। इस कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में जीवन चलाना गंभीर समस्या बना हुआ है। ऐसे में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा रेलकर्मचारियों के परिवारजनों द्वारा खाने के पैकेट तैयार कर जरूरतमंदों की मददगार साबित हो रही है। पिछले एक माह से अब तक हजारों गरीबों को अनवनरत, बिना थके, बिना रुके, मुस्कान के साथ भोजन करा रही है।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि कोटा जिला जो कि रेड जोन में है तथा स्टेशन क्षेत्र में जीरो मोबेलिटी घोषित की हुई है तथा कोटा में कोरोना पोजिटिव की संख्या बढ़ी है, जिससे इन इलाकों में जीरो मोबिलिटी तथा कफ्र्यू होने के कारण भवन निर्माण श्रमिको तथा रोज कमाने रोज खाने वालो को रोजगार नहीं मिल पाने से खाने के लाले पडने लगे हैं।
इस अवसर पर मंडल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, अब्दुल रफीक, मोहनलाल जाट, बुद्धिप्रकाश मीणा, राकेश वर्मा, अटल पाटीदार, सतीश वर्मा, मनीष बंसल, श्रीमती लीनू थॉमस, श्रीमती लता जार्ज, श्रीमती एलवीना जायस, रमेश चन्द्र, सत्यानारायण शर्मा, शैलेन्द्र मीणा, सुनील मीणा, आनन्द राम मीणा, रामजीलाल, दीपक के साथ-साथ उनके श्रद्धालु परिवारजन भी बढ़-चढ़कर सहयोग देकर मजदूरों को भोजन उपलब्ध करा रहे हंै।