गंगापुर सिटी। ग्राम पंचायत महूकलाँ में लोग शक्ति से कफ्यऱ्ू लॅाकडाउन का पालन करें, ग्राम पंचायत महूकलाँ के लोग सुरक्षित रहें। इसके लिए अपनी जान जोखिम मे डालकर प्रबोधक दिन-रात लगे हुए हैं और प्रत्येक वार्ड में पहुँचकर धारा144 का पालन करने के लिए हाथ जोड़कर महूकलाँ के नागरिकों से आग्रह कर रहे हैं।
प्रबोधक विष्णु कुमार कोली व भूरसिंह गुर्जर शुक्रवार को सुबह 9 बजे महुखुर्द गाँव पहुँचे। महुखुर्द निवासी आरसी गुर्जर के साथ वार्ड नम्बर 22 व 23 का सर्वे किया। बाहर घूमने वालों लोगों को पहले तो सेनेटाइजऱ से हाथ साफ़ करवाए, इसके बाद लोगों से बाहर घूमने के लिए मना किया गया। बार-बार साबुन से हाथ धोने, धारा 144 का पालन करने के लिए आग्रह किया। अगर कोई नागरिक धारा 144 का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई। इस संबंध में आरसी गुर्जर व वार्ड पंच हुकम गुर्जर ने उपजिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन प्रबोधक को सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि इस समय गंगापुर शहर में मेडिकल वेन की सुविधा चल रही है और प्रत्येक दो घंटे के बाद दूसरी जगह पहुँचकर मेडिकल दवाई लोगों शहर में उपलब्ध करा रही हैं। महूकलाँ पंचायत विधानसभा की सबसे बड़ी पंचायत है। महूकलाँ पंचायत में मेडिकल सुविधा नहीं होने के कारण व होम डिलीवरी ऑर्डर करने के बावजूद मेडिसन उपलब्ध नहीं हो रही है। शहर में इस समय कफ्यऱ्ू लगा हुआ है। महूकलाँ से शहर जाने के चारों तरफ़ के रास्ते बिल्कुल बंद है। इसलिए उपजिला कलेक्टर से माँग की है कि मेडिकल मोबाइल वेन महूकलाँ पंचायत में भेजने का कार्य करें, जिससे महूकलाँ के लोगों को कफ्यऱ्ू में दवाइयाँ मिल सके और अपना इलाज करा सके।