विधायक रामकेश मीना व प्रमुख शासन सचिव यादव ने किया चम्बल पेयजल योजना का दौरा

गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीना व प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजेश यादव ने चम्बल गंगापुर-नादौती पेयजल योजना का मण्डरायल में जाकर निरीक्षण किया। पेयजल योजना वर्ष 2005 में प्रारम्भ हुई, जिसमें तहसील गंगापुर सिटी, बामनवास, नादौती, टोडाभीम, सवाई माधोपुर, मलारना डूंगर को पेयजल उपलब्ध कराना था। यह योजना वर्ष 2009 तक पूर्ण होनी थी जो आज तक अधूरी है।
विधायक मीना एवं प्रमुख शासन सचिव यादव ने चम्बल में बन रहे इन्टेकवेल का मौके पर जाकर निरीक्षण कर सम्बन्धित कम्पनी के एम.डी. सुशील सेठी से प्रोजेक्ट सम्बन्धित चर्चा की, जिसमें वर्तमान में इन्टेकवेल में 11 फिट पानी है तथा 4 पम्प लगे हुए हैं। एक पम्प वर्तमान में चालू है बाकी पम्प अतिरिक्त है। साथ ही प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने सम्बन्धित प्रोजेक्ट के कर्मचारी-अधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि जल्द से जल्द कार्य को गति दें एवं जिन क्षेत्रों के लिए योजना बनी है उन सभी क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराए। विधायक रामकेश मीना ने कहा कि गंगापुर विधानसभा क्षेत्र को 16 एमएलडी पानी कम्पनी को देना है जबकि वर्तमान में गंगापुर शहर को 5 एमएलडी पानी ही दिया जा रहा है। विधायक मीना ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस योजना सम्बन्धित चर्चा कर विधानसभा क्षेत्र के गांव व शहरी क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग को उनके समक्ष रखकर इस समस्या का स्थाई समाधान करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने विधायक रामकेश मीना की बातों को गम्भीरता से लिया और सम्बन्धित विभाग के मंत्री एवं अधिकारियों को निर्देशित कर चम्बल पेयजल योजना का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी को लेकर आज इस प्रोजेक्ट से सम्बन्धित सभी अधिकारी विधायक रामकेश मीना के साथ में दोपहर के समय चम्बल प्रोजेक्ट मण्डरायल क्षेत्र में जाकर इन्टेकवेल, पम्प हाउस व फिल्टर प्लांट का मौका मुआयना किया। साथ ही एसपीएमएल कम्पनी के एम.डी. सेठी ने विधायक मीना व प्रमुख शासन सचिव को आश्वस्त करते हुए कहा कि एक वर्ष के अन्दर इस योजना के प्रोजेक्ट को पूरा कर सभी क्षेत्रों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
विधायक रामकेश मीना ने सम्बन्धित अधिकारियों व कम्पनी के अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि अब निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी की ग्रामीण व शहर की आम जनता को चम्बल का शुद्ध पेयजल जल्द से जल्द उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है। इसको लेकर गम्भीर हैं। विधायक मीना ने कहा कि चाहे इसके दोबारा इस योजना को पूरा कराने के लिए मुख्यमंत्री, सम्बन्धित मंत्री एवं विभाग के आला अधिकारियों से लगातार वार्ता करनी पड़े।
विधायक रामकेश मीना के साथ मे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव, स्पेशल प्रोजेक्ट चीफ इंजीनियर सी.एम. चौहान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, गंगापुर उपखण्ड अधिकारी अनिल चौधरी, अतिरिक्त मुख्य अभियंन्ता परियोजना भरतपुर, एसपीएमएल कम्पनी के एम.डी. सुशील सेठी, करौली के ए.सी. रामनिवास मीना, सवाई माधोपुर के ए.सी. सीताराम मीना, एस.ई. प्रोजेक्ट सवाईमाधोपुर अनिल कछवाहा, सम्बन्धित पीएचडी एक्सईएन व एईएनए ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश देहात, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैलाशचन्द मीना आदि उपस्थित थे।