गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना ने अपने निज निवास देवी स्टोर चौराहा, गंगापुर सिटी पर जनसुनवाई की। जिसमें विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सांईयों की ढाणी तलावड़ा, पीलौदा, नारायणपुर टटवाड़ा, अमरगढ़ चौकी, गांवड़ी, उदेई खुर्द एवं शहरी क्षेत्र से राजीव कॉलोनी, बड़ा मोहल्ला, नसिया कॉलोनी, डाक बंगले के पीछे से आए आम जन ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। जिसमें पानी, बिजली, सड़क, सफाई व्यवस्था व खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित समस्याएं थी, जिसको विधायक रामकेश मीना ने सम्बन्धित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करके निर्देश दिए। आम जनता की समस्याओं का समाधान तुरन्त प्रभाव से करें, जिससे आमजन को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। बरसात के मौसम में जगह-जगह गंदगी व कीचड़ है, जिसका भी निस्तारण करने के निर्देश विधायक ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
Related Articles
गंगापुरसिटी में 55.36 व बामनवास में 56.12 प्रतिशत मतदान: पसन्द का प्रतिनिधि चुनने को किया मतदान
जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव गंगापुरसिटी। पंचायतीराज संस्थाओं के तहत जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए प्रथम चरण में गुरुवार को गंगापुरसिटी व बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान […]
खण्डेलवाल सोशल ग्रुप की महिलाओ ने मूक-बधिर बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
गंगापुर सिटी। खण्डेलवाल सोशल गुु्रप के द्वारा 73 वां गणतंत्र दिवस मूक बधिर बच्चों के साथ मनाया गया। सोशल ग्रुप अध्यक्ष देवेश पीतलिया ने बताया की गणतंत्र दिवस के इस अभूतपूर्व अवसर पर खण्डेलवाल सोशल […]
“मेरी सास-सबसे खास”
गंगापुर सिटी. नई दिशा सोसाइटी के द्वारा इन दिनों कार्यक्रम मेरी सास सबसे खास चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम के माध्यम से#मेरी सास #सबसे खास यही वह प्रेम, स्नेह और त्याग है ,जो परिवारों […]