गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीना द्वारा प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में गरीब, असहाय, निर्धन एवं विधवाओं को राशन किट का वितरण किया गया, जिसमें विधायक द्वारा गाडिय़ा लुहार सवाई माधोपुर रोड़, वाल्मिकी समाज हिंगोट्या रोड़, चम्बल डेम के पास झौंपड़ी झुग्गियों में निवास करने वाले गरीब लोगों को, जयपुर रोड पावर हाउस के पास, दूध की डेयरी पर अस्थाई निवास करने वाले गाडिय़ा लुहारों को प्रशासन द्वारा तैयार की गई जरूरतमन्द लोगों की सूची के अनुसार रसद सामग्री का वितरण किया गया। सूची को जमीनी स्तर पर पटवारी, गिरदावर, सचिव द्वारा जांच करने के उपरान्त वास्तविक रूप से गरीब, असहाय एवं वंचित सैंकड़ों व्यक्तियों को विधायक द्वारा सामग्री अपने हाथों से वितरित की गई। विधायक ने सभी से हालचाल जाने एवं कहा कि विधानसभा क्षेत्र में किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने दिया जायेगा, इसके लिए हरसम्भव मदद की जायेगी। विधानसभा क्षेत्र में गरीबों की सेवा के लिए सेवा समिति भी कार्यरत है एवं कई सारी संथाऐं सेवायें दे रही हैं, गंगापुर में उदार व्यक्तियों की कमी नहीं है। वह किसी न किसी रूप में जनता की मदद कर रह हैं जो अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते घरों से बाहर नही निकलें, एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहें, अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोंये, मास्क का प्रयोग करें, जिससे आप सुरक्षित रहें।
विधायक के साथ एडीएम नवरतन कोली, एसडीएम विजेन्द्र मीना, तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन, नगर परिषद एईन नरसी मीना, पटवारी धर्मेन्द्र मीना, गिरदावर, सचिव एवं पुलिस प्रशासन मौजूद थे।
क्वारेंटाइन व्यक्तियों को परोसी गई हलवा-पूरी
गंगापुर सेवा समिति के अध्यक्ष विधायक रामकेश मीना की देखरेख में क्वारेंटाइन सेन्टरों पर क्वारेंटाइन किये गये व्यक्तियों के लिए गंगापुर सेवा समिति की ओर से प्रात: चाय व पोहा के साथ उनकी मांग के अनुसार अखबारों की प्रतियां पढऩे के लिए दी गई। दोपहर 11 बजे भोजन में हलवा, पूरी, सब्जी, दोपहर बाद तीन बजे से चाय व अल्पाहार व रात्रि भोजन में चपाती, सब्जी व दूध वितरित किया गया। समिति द्वारा प्रत्येक क्वारेंटाइन व्यक्ति को अपने हाथों से चाय, नाश्ता व खाना परोसा गया।
विधायक मीना ने एसडीएम व प्रशासन को निर्देश दिये कि क्वारेंटाइन रहे व्यक्तियों की पूरे दिन की रिपोर्ट प्राप्त करके सुनिश्चित करें कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न आने पाये। क्वारेंटाइन सेन्टर पर कार्य कर रहे प्रशासनिक एवं चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी कोरोना योद्धा के रूप में जिस तरह अपनी सेवायें दे रहें हैं वह सभी काबिले तारीफ है। प्रशासन मानवीयता का पूरा ख्याल रहे। लोगों को अनावश्यक परेशान नहीं किया जावे। क्वारेंटाइन व्यक्ति यदि पूर्ण सहयोग करता है तो उस पर पूरा भरोसा भी करना होगा, जिससे आपस में विश्वास को बढ़ाया जा सके।
सेवा समिति द्वारा गरीब जरूरतमन्द व्यक्तियों के लिए सुबह-शाम खाने की व्यवस्था प्रशासन की मांग के अनुसार की जा रही है जो निरन्तर जारी है। साथ में सेवा समिति के सदस्य छोटेलाल सैनी (गहलोत ट्रैक्टर), संतोष दुबे, वीरेंद्र अग्रवाल, हनुमान लोहे वाला, ओमप्रकाश धर्मकांटा, विजय ठाकुरिया, सुरेंद्र विजयवर्गीय, विकेश खण्डेलवाल, एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा, गिरधारी ठेकेदार, राकेश छान, सौरभ बरडिय़ा, पंकज मंगलम, कुबेर मेडिकल, रामकिशोर कटारिया, राजकुमार महस्वा, मदन पचौरी, वैद्य कालूराम मीना, हनुमान नारौली वाले, रवि मंगल, मदन मण्डी, रंगलाल मीना, सुरेन्द्र मित्तल, कैलाशचन्द खण्डेलवाल, बाबूलाल गुप्ता कुनकटा वाले, अमृत मीना, विवेक मीना एडवोकेट, श्यामसुन्दर शर्मा सहित कई समिति सदस्य विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं।