–अपना घर सेवा समिति को दो लाख रुपए व 40 क्विंटल सरसो का किया सहयोग
-समिति के आश्रम निर्माण के लिए भूमि आवंटन के लिए लिखा पत्र
-जिला बनवाने के लिए समिति ने विधायक का किया अभिनंदन
मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक रामकेश मीना ने जनसेवा में जुटी अपना घर सेवा समिति के सहयोग के लिए पहल की है। गंगापुर सिटी को जिला बनाने की घोषणा पर सोमवार शाम विधायक मीना का आभार जताने पहुंचे समिति पदाधिकारियों व सदस्यों से समिति के कार्यों पर चर्चा के दौरान विधायक मीना ने मानवता की सेवा के भाव से प्रेरित होकर समिति के लिए संरक्षक मोतीलाल रावत व अध्यक्ष रमेशचंद पट्टी वाले को २ लाख रुपए नकद सहायता प्रदान की। साथ ही १०० मण सरसों भी दी।
सरसों से निकलने वाला तेल अपना घर समिति को भेजा जाएगा। गंगापुर सिटी में समिति के आश्रम की आवश्यकता जताने पर विधायक मीना ने समिति को भूमि आवंटित करने के लिए जिला कलक्टर को पत्र भी लिखा है।
साथ ही विक्षिप्त व बेसहारा लोगों को भरतपुर आश्रम ले जाने के लिए एम्बुलेन्स की सेवा के बारे में भी आश्वस्त किया।
इस पर समिति पदाधिकारियों व सदस्यों ने विधायक का आभार जताया। साथ ही गंगापुरसिटी को जिला बनवाने के लिए विधायक मीना का साफा व माला पहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर एडीएम नवरत्न कोली, एएसपी प्रकाशचंद, एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीना सहित समिति संरक्षक डॉ. एन. आर. मीना, सचिव शिवनारायण गुप्ता, कोषाध्यक्ष कमलेश भारद्वाज, महिला इकाई संरक्षक कल्पना शुक्ला, अध्यक्ष मंजूलता मौर्य, सचिव कविता राजौरा, कोषाध्यक्ष रजनी शर्मा, पार्षद कृष्ण कुमार गोयल, गिरधारी ठेकेदार, राजेन्द्र गुप्ता, गोविन्द मालधनी, हनुमान, चौखेलाल वर्मा, रूप कुमार बिड़ला आदि मौजूद थे।