मुनि श्री ने किया श्री महावीर जी के लिए विहार

गंगापुर सिटी। दिगम्बर जैन आचार्य सुकुमाल नंदी गुरुदेव ने ससंघ शुक्रवार को गंगापुर सिटी से श्री महावीर जी के लिए विहार किया। मुनि संघ शनिवार को अपराह्न 3 बजे श्री महावीर जी में प्रवेश करेंगे।
सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष पाण्ड्या ने बताया कि शुक्रवार को आचार्य श्री ने दोपहर सवा बारह बजे सैनिक नगर स्थित पारसनाथ मंदिर से श्री महावीर जी के लिए प्रस्थान किया।
इस दौरान जैन समाज के शिखर चंद जैन, महावीर जैन, नरेन्द्र गंगवाल, विमल गोधा, विकास जैन, अभिनव जैन, अंगूरी देवी, पिंकी जैन, नेमीचंद जैन, अरिहंत जैन, नीलेश जैन, आलोक जैन, प्रवीण गंगवाल, प्रवक्ता नरेन्द्र जैन नृपत्या संगीता जैन, ममता जैन, आकांक्षा जैन, चेल्सी मुकेश जैन, मनोज जैन, महेश जैन मुकुल जैन आदि ने आचार्य श्री को श्रीफल भेंट कर पंच कल्याण के लिए आमंत्रण दिया।