-एसीईओ ने बैठक में की समीक्षा
गंगापुर सिटी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के निर्देशानुसार 30 सितंबर को आयोजित शिकायत निवारण शिविर एवं पीठ की पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि 30 सितंबर को आंकाक्षी ब्लॉक पंचायत समिति सभागार में आयोजित किए जाने वाले शिविर में 18 वर्ष तक के बच्चों से संबंधित शिकायतों एवं परिवेदनाओं जैसे बाल अधिकारों के हनन, पॉक्सो, दिव्यांग बच्चों के अधिकार, विशेष योग्यजन पेंशन, पालनहार सहित किसी भी योजना में पात्र बच्चों को लाभ नहीं मिलना आदि से संबंधित प्रकरणों को सुना जाकर उनका त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी राजकीय कार्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, ग्राम पंचायतों एवं विद्यालयों में भी पीठ के आयोजन से संबंधित आवश्यक सूचना चस्पा कर दी गई है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 30 सितंबर को सुबह ९ बजे से पंजीकरण शुरू होगा।। वहीं शिविर एवं पीठ को सुबह10 बजे से संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के प्रतिनिधि राजेश कनोजिया, एडमिन असिस्टेंट, शिक्षा सलाहकार बृजेश कुमार, महिला एवं बाल विभाग के उप निदेशक संजीव कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उप निदेशक रिंकी किराड़, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश मीना सहित अन्य अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र एवं चैतन्य सेवा सदन के स्वयंसेवक उपस्थित थे।