
गंगापुर सिटी। निशक्तजन जागरण मंच के तत्वावधान में विश्व विकलांग दिवस व मंच का स्थापना दिवस पंचायत समिति परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विकलांग विधवा महिलाओं को गर्म शॉल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमजद खान, तहसील अध्यक्ष जगदीश बैरवा, सचिव शैलेंद्र, राहत खान, शहवाज खान, वेद प्रकाश बंसल, गोरीशंकर मीना, रेखा, रुकसाना, शमशाद, रजिया, हफीज, फिरोज, हामिद, पवन, नरेंद्र, जगदीश, अमन, नवल, योगेद्र प्रजापत, रामराज, गोपी, ममता, भोमा,गुड्डी, मक्खन, रजनलाल, विमला, राजेंद्र, सुक्को, गिर्राज, गीता, मैनुद्दीन श्याम सुन्दर, ललिता, गुलाब देवी, कांजी, रफीक, संतो, लक्ष्मी नारायण आदि लोग मौजूद थे।