राष्ट्रव्यापी हड़ताल 8 को, श्रमिक संगठन होंगे शामिल


कोटा। केन्द्रीय श्रम संगठनों इंटक, एटक, एच.एम.एस., सीटू, राज.टे्र.यू. केन्द्र, आरएमआरएसयू, बीमा, बैंक के सभी श्रमिकों एवं संगठित व असंगठित क्षेत्र की यूनियनें एवं अन्य शामिल संगठन द्वारा 8 जनवरी को होने वाली देशव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे।
केन्द्रीय श्रम संगठनों का संयुक्त मोर्चा के संयोजक मुकेश गालव ने बताया कि सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण कर रही है, रेलवे का निजीकरण करने में आमादा है, एलआईसी को भी निजी हाथों में देने की तैयारी है, महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, सभी को न्यूनतम वेतन 21 हजार रुपए प्रतिमाह से कम नहीं होना चाहिये, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिये सर्वव्यापी सामाजिक सुरक्षा कानून बनाया जाये, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष का निर्माण किया जाये, आंगनबाड़ी , मिड डे मिल, आशा, रोजगार सेवक, ग्रामीण आदि कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा साथ ही कोटा संभाग में बन्द पड़े कारखानों को पुन: चालू करना, एएसआई कम्पनी रामगंजमंडी में कार्यरत श्रमिकों को अन्तरिम राहत प्रदान करना, केन्द्र सरकार रेल, रक्षा, बीमा, में विदेशी पूंजी निवेश पर रोक लगाने, श्रम कानूनों को सख्ती से लागू किया जाये, तथ श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधनों को वापस लिया जाये, जैसी अनेक समस्याओं व मांगों को लेकर 8 जनवरी को देशव्यापी आम हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है।
संयोजक मुकेश गालव ने बताया कि 8 जनवरी को नयापुरा विवेकानन्द सर्किल पर एकत्रित होकर विशाल रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा। जिसमें सभी श्रमिकों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर आम हड़ताल को सफल बनायें।