आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को खिलाया हलवा, लोगों ने भी मुहिम से जुड़ने का जताया संकल्प
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह पोषण मुहिम के तहत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के साथ पंचायत समिति बौंली की ग्राम पंचायत नीमोद के आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे। यहां उन्होंने केन्द्र पर नामांकित नन्हें-मुन्नें बच्चों को अपने हाथों से हलवा परोसा। आंगनबाडी केन्द्र पर बिजली कनेक्शन के लिए ग्राम विकास अधिकारी को सात दिन में कनेक्शन करवाकर परेशानी दूर करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आंगनबाडी केन्द्र पर सीडीपीओ को पचास लोगों की सूची बनाकर स्वेच्छा से केन्द्र के बालको को हर सप्ताह अच्छा एवं पोष्टिक भोजन मिले, इसके लिए मिशम मोड में जुटने की बात कही। कलेक्टर की प्रेरणा से अनेकों लोगों ने हाथ खडे कर कलेक्टर की पोषण मुहिम से जुडने का संकल्प जताया।
जिला कलेक्टर पोषण मुहिम के तहत हर सप्ताह जिले के किसी आंगनबाड़ी केन्द्र में जाते हैं और वहां बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के संकल्प के साथ अपने हाथों से हलवा परोसकर खिलाते हैं।
जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के नामांकन की स्थिति जानी तथा साफ-सफाई के संबंध में भी निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर ने सरपंच सहित ग्रामीणों को अपने जीवन के किसी खास दिन बच्चों को पौष्टिक भोजन खिलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने केन्द्र पर साफ सफाई एवं शौचायल को फंक्शनल करवाने के निर्देश भी दिए।इस अवसर पर उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, सरपंच सहित अन्य अधिकारीगण और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
बालकों को बांटी जर्सिया:– आंगनबाडी केन्द्र पर महिला बाल विकास विकास के कार्मिकों की ओर से नामांकित बालकों को जर्सियों का वितरण कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से सेवा कार्य करने का संदेश दिया।