तीन दिवसीय भारत दौरे पर नेपाल के विदेश मंत्री, द्विपक्षीय मुद्दों पर बनेगी सहमति

भारत और नेपाल में जारी सीमा विवाद के बीच दोनों देशों के रिश्तों को ठीक करने पर बल दिया जा रहा है। इससे पहले नेपाल ने भारत के कुछ हिस्सों को अपने नक्शे में शामिल करने के बाद से तनाव बढ़ा था लेकिन एक बार फिर से नेपाल और भारत करीब आते दिख रहे हैं। तीन दिवसीय दौरे पर नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ज्ञवाली दिल्ली आए हुए हैं। नेपाल के विदेश मंत्री ने दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर बात की।
शुक्रवार को नेपाल के विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों की संयुक्त आयोग यानी जेसीएम की बैठक हुई। इस बैठक में द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों को लेकर बातचीत हुई। ऐसे में भारत और नेपाल के रिश्तों में फंसे पेंच में सुधार के संकेत नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि नेपाली विदेश मंत्री का भारत दौरा दोनों देशों के बीच हुई सबसे महत्वपूर्ण बैठकों में से एक बताई जा रही है। बता दें कि पिछले साल नेपाल की ओर से भारतीय जमीन लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को अपने नक्शे में शामिल करने के बाद से यह दोनों देशों के बीच पहली उच्च स्तरीय बैठक है।

READ MORE: कोरोना टीकाकरण अभियान का हुआ आगाज, 3 लाख हेल्थ वर्कर को लगनी है वेक्सीन

इस विवाद के चलते दोनों देशों के रिश्तों में काफी तल्खी सामने आई है। इसके बाद सही कसर नेपाल में चीन के सीधे हस्तक्षेप से बढ़ गई थी। लेकिन दोनों विदेश मंत्रियों की बैठक में द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों और सीमा विवाद के मुद्दे पर वार्ता हुई है। दोनों देशों के बीच बहुआयामी सहयोग के सभी विषयों की समीक्षा की गई और दोस्ताना संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई।