जाट समाज गंगापुर सिटी की ओर से आज दोपहर 1 बजे जयपुर बायपास स्थित लक्ष्मण आईटीआई परिसर में जाटों के प्लूटो कहे जाने वाले हिन्दु हृदय सम्राट महाराजा सूरजमल का 258वां Nirvana Day मनाया गया। महाराजा सूरजमल के चित्रपट पर फूलों की माला पहनाकर उन्हें पुष्प अर्पित किए गए। साथ ही उपस्थित जाट समाज के गणमान्य लोगों के मध्य महाराजा सूरजमल के शौर्य गाथाओं को कहा गया। वक्ताओं ने कहा कि जाट समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है और रहेगा। हमें केवल बेहतर आदर्शों को अपनाकर आगे बढ़ते रहने की आवश्यकता है।
महाराजा सूरजमल का Nirvana Day
Read Also: Lions Club गरिमा ने किया नवनिर्वाचित लॉयन सभापति, उपसभापति एवं लॉयन पार्षदों का सम्मान
सामाजिक बुराइयों को समाज से दूर रखना है। जाट समाज सभी 36 कौम के सहयोग में तत्पर रहता है। इस मौके पर जाट समाज चौरासी गाँव के महामंत्री रामसिंह जाट, राष्ट्रीय जाट एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप सिंह जाट श्यारौली, पूरन सिंह डायमंड, संजू चौधरी मंडी वाले, हरिओम जाट हलवाई, सूरजमल जाट, नगेन्द्र सिंह चौधरी, राजेश चाहर, रघुराज सिंह, सोहन चौधरी पटवारी, पूर्व सरपंच विवेक चौधरी, सुनील धायल, महिपाल चौधरी, बेअन्त सिंह चौधरी, सोहन सिंह श्यारौली, सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट