गंगापुर सिटी। Lions Club गरिमा की की ओर से गुरुवार शाम को नवनिर्वाचित सभापति लॉयन शिवरत्न गुप्ता, Lions Club गरिमा के अध्यक्ष एवं वार्ड 27 से विजयी पार्षद लॉयन कृष्ण कुमार गोयल, क्लब गरिमा के सदस्य लॉयन राहुल नरुका के परिवार से पूर्व सभापति गीता देवी नरुका के अलावा नवनिर्वाचित उपसभापति वीरेंद्र शर्मा का माला एवं साफा-शॉल पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया।
कार्यक्रम में मंच संचालन कर रहे Lions Club के रीजन सेक्रेटरी लॉयन आशीष शर्मा ने लॉयंस क्लब गरिमा के सदस्यों द्वारा किए गए सेवा कार्यों का उल्लेख किया। लॉयन आशीष शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष लगाए गए नेत्र चिकित्सा शिविर में 1500 से ज्यादा नि:शुल्क ऑपरेशन किए गए।
Lions Club गरिमा ने किया नवनिर्वाचित लॉयन सभापति
क्लब अध्यक्ष लॉयन कृष्ण कुमार गोयल ने कहा कि शहर के विकास के लिए वे पूरी तरह से समर्पित हैं एवं शहर के विकास के लिए सभापति से कदम से कदम मिलाकर गंगापुर की सभी प्रकार की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।
लॉयन कृष्ण कुमार गोयल ने कहा कि क्लब गरिमा ने नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। उन्होंने नवनिर्वाचित सभापति से अनुरोध किया कि गंगापुर शहर में नेत्र चिकित्सा के लिए एक अस्पताल की आवश्यकता है। सभापति, नेत्र चिकित्सालय बनाने के लिए लॉयंस क्लब गरिमा को कोई उपयुक्त जगह उपलब्ध करा दें, जिससे शहर की आवश्यकता अनुसार एक बड़ा चिकित्सालय तैयार हो सके, जहां नेत्र चिकित्सा से संबंधित सभी प्रकार के रोगों का नि:शुल्क इलाज किया जा सके।
Read Also: Mahanarega श्रमिकों को मिले पूरे दाम :उच्च शिक्षा राज्य मंत्री
आयोजित कार्यक्रम में लॉयन मनीष सागवान, कोषाध्यक्ष लॉयन मयंक अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष लॉयन सौरभ बरडिया, लॉयन पंकज मंगलम्, लॉयन मुकेश राजाराम मीना, लॉयन डॉक्टर मानव जैन, डॉक्टर मुकेश बंसल, लॉयन डॉक्टर संतोष गुप्ता, लॉयन अरुण शर्मा, लॉयन राहुल नरूका, लॉयन ओम अग्रवाल, लॉयन लक्ष्मी अग्रवाल, लॉयन सोमव्रत अग्रवाल, लॉयन के.के. मित्तल, लॉयन विनोद खण्डेलवाल, लॉयन विमल गुप्ता, लॉयन नितिन अग्रवाल एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
नवनिर्वाचित पार्षद बबलू चौधरी का अभिनंदन समारोह
मेरे सर पर बांधे गए साफे और गले में पहनाई गई मालाएं मेरे वार्डवासियों, मेरे परिचितों और मेरे समाज का प्यार और सम्मान है। इससे बढ़कर ये मालाएँ और साफे एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसे मुझे नगरपरिषद गंगापुर सिटी के पार्षद के रूप में पूरी ईमानदारी के साथ पूर्ण करनी है।Ó ये बोल थे नव निर्वाचित पार्षद बबलू चौधरी के, जोकि आज जयपुर बायपास पर स्थित लक्ष्मण आईटीआई परिसर में आयोजित अपने अभिनन्दन समारोह में बोल रहे थे।
बेअन्त सिंह चौधरी ने बताया कि जाट समाज गंगापुर सिटी की ओर से शुक्रवार को यह समारोह आयोजित किया गया। समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने बबलू चौधरी का साफा बांधकर, माला पहनाकर और मुँह मीठा कराकर अभिनन्दन किया।
हाल ही में सम्पन्न हुए गंगापुर सिटी के नगरपरिषद चुनाव में बबलू चौधरी ने वार्ड 36 से 297 वोटों के भारी अन्तर से वार्ड पार्षद का चुनाव जीता है। वार्ड के लोगों ने बबलू चौधरी पर भरोसा जताया है। जाट समाज ने उत्साह व्यक्त किया है साथ ही विश्वास दिलाया है कि बबलू चौधरी पार्षद के रूप में अपने वार्ड में जनहित के कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
Read also: DMFT में उपलब्ध राशि का बनाएं एक्शन प्लान – Khan Minister
समारोह में जाट समाज चौरासी गाँव के महामंत्री रामसिंह जाट, राष्ट्रीय जाट एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप सिंह जाट श्यारौली, पूरन सिंह डायमंड, संजू चौधरी मंडी वाले, सूरजमल जाट, नगेन्द्र सिंह चौधरी, राजेश चाहर, रघुराज सिंह, सोहन चौधरी पटवारी, पूर्व सरपंच विवेक चौधरी, सुनील धायल, महिपाल चौधरी, बेअन्त सिंह चौधरी, सोहन सिंह श्यारौली सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट