गंगापुर में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं, अच्छी बात, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, प्रशासन का सहयोग करें

गंगापुर सिटी। कोरोना कहर जारी है, इसके लिए गंगापुर सिटी की जनता को भी समझना होगा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी। राज्य सरकार का लॉकडाउन में सहयोग करना होगा। लॉकडाउन के चलते भी प्रतिदिन सुबह के समय लोग घरों से निकलना शुरु हो जाते हैं और रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए परचूनी, दूध, सब्जी मण्डी, किराना आदि दुकानों पर भीड़ लगा लेते हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से मात्र कुछ पुलिसकर्मी तैनात कर दिए जाते हैं लेकिन सामान खरीदने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग में नहीं रहकर भीड़ लगा लेते हैं और सामान की खरीददारी कर रहे हैं। इससे संक्रमण का खतरा बढऩे का डर रहता है। आमजन को लॉकडाउन करने की स्थिति को समझना होगा, अन्यथा यह बीमारी कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज में आ सकती है। विदेशों में बन रही स्थिति यहां नहीं बने, इसके लिए आमजन को सरकार व प्रशासन का सहयोग करना होगा।
एसडीएम विजेन्द्र मीना ने आमजन से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। गंगापुर सिटी में अब तक एक भी कोरोना वायरस पॉजीटिव नहीं मिला, यह हमारे लिए अच्छी बात है। यही स्थिति बनी रहे इसके लिए आमजना के सुनिश्चित करना होगा कि वह सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखेंगे और अपने आसपास संदिग्ध, खांसी, जुकाम, तेज बुखार आदि से पीडि़त हो अथवा बाहर से आया हो उसकी स्क्रीनिंग करवाने के लिए प्रशासन को सूचित करें।
आपकों बता दें कि भारत में सोमवार शाम तक कोरोना से अब तक ३५ मौतें हो चुकी है तथा संक्रमितों की संख्या ११सौ से अधिक हो चुकी है।