ऑनलाइन स्टडी: डीएस साइंस एकेडमी की क्रांतिकारी शुरुआत

http://badhtikalam.com गंगापुर सिटी। कोरोना वायरस की विषम महामारी के कारण भारत सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन किया हुआ है। स्टे होम की इन परिस्थितियों में स्वाभाविक रूप से विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बाधित हुई है जबकि विद्यार्थियों की सफलता में उसके अध्ययन में निरंतरता होना सर्वाधिक जरूरी व महत्वपूर्ण होता है।
राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित संस्थान डीएस साइंस अकेडमी ने अध्ययन की इसी निरंतरता को बनाए रखने के क्रम में काफी प्रयासों और मेहनत के बाद एक ऑनलाइन स्टडी प्रोग्राम तैयार कर छात्र-छात्राओं के हित में एक सकारात्मक, अभिनव एवं परिणामोन्मुखी पहल की है, जो 7 अप्रेल से प्रारंभ कर दी जाएगी।
डीएस साइंस अकेडमी के इस ऑनलाइन प्रोग्राम में पृथक-पृथक कक्षाओं के अलग-अलग विषय विशेषज्ञों के साथ छात्र-छात्राओं के व्हाट्सएप गु्रप बनाए गए हैं। गु्रप में दिनभर एक टाइम टेबल छात्र को दे दिया जाएगा, जिसकी सहायता से वह स्वयं को पूरे दिन अध्ययन में व्यस्त में एक्टिव रख पाएगा। इस पूरे वीडियो लेक्चर स्टडी प्रोग्राम को पांच चरणों में डिजाइन किया गया है। डीएस साइंस अकेडमी के ऊर्जावान निदेशक इंजीनियर उमेश कुमार शर्मा ने आशा जताई है कि विद्यार्थी इस ऑनलाइन स्टडी का लाभ लेते हुए अपने व अपने परिवार के सपनों को पूर्ण करने के लिए ऊर्जावान बने रहेंगे। साथ ही यदि इस विकट परिस्थिति में समय का सदुपयोग करते हैं तो आगे की अपनी तैयारियों को बहुत मजबूत बना पाने में सफल होंगे। अकेडमिक हैड आशुतोष वर्मा ने बताया कि पढ़ाई का स्तर डीएस साइंस अकेडमी की क्लासरूम स्टडी के समान ही उच्च स्तरीय, बेहतरीन, सरल व सुगम होगा।