सांसद ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से लिया जिले की स्थिति का फीडबेक
सवाई माधोपुर। टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया ने कलेक्टर कक्ष में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी सहित अधिकारियों से चर्चा कर कोरोना वायरस के संबंध में जिले की स्थिति, सुरक्षा संसाधन एवं अन्य उपायों के संबंध में फीडबेक लिया।
कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि जिले से 1089 लोग अन्य प्रदेशों में जाएंगे। वहीं अन्य प्रदेशों से जिले में आने वाले लोगों के संबंध में सर्वे के साथ सूचना एकत्र की गई है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूसरे प्रदेशों से आने वालों की बार्डर पर सघन स्क्रीनिंग की जाएगी तथा जिनमें सिप्मटम्स मिलेंगे या जो सस्पेक्टेड होंगे उन्हें संस्थागत क्वारंटीन एवं जो सामान्य मिलेंगे उन्हें चिकित्सकों की सलाह पर होम क्वारंटीन किया जाएगा। इसी प्रकार राज कोविड एप्प के माध्यम से उनको जीपीएस से जोडकर मॉनिटरिंग भी की जाएगी। कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि जिले में पीपीई किट, इन्फ्रोरेड थर्मामीटर सहित अन्य उपकरण व संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
सांसद जौनापुरिया ने जीरो मॉबिलिटी क्षेत्र सहित लॉकडाउन में लोगों तक आवश्यक सामानों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक सामग्री उपलब्ध हैं। लोगों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। सप्लाई चेन पूरी तरह से बनी हुई है। लॉकडाउन की क्रियांविति में लोगों की जागरूकता से पूरा सहयोग मिल रहा है।
सांसद ने बाहर से आने वाले व्यक्तियों की गहनता से जांच करने तथा क्वारंटीन करने के संबंध में सतर्कता की सलाह दी। कलेक्टर ने सांसद को बताया कि जिले में अब तक 31 हजार 299 ड्राई राशन किट एवं 2 लाख 64 हजार 414 तैयार भोजन पैकेट का वितरण किया जा चुका है। जिसमें भामाशाहों का भी विशेष सहयोग रहा है। जिले में लगातार स्क्रीनिंग एवं सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है। जिले में श्रम एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से दिहाडी मजदूर एवं जरूरतमंदो को अनुग्रह राशि के रूप में एक हजार एवं पन्द्रह सौ कुल पच्चीस सौ रूपए का सहयोग 4 हजार 336 लोगों को दिया जा चुका है। कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद तथा एक मई से चना एवं सरसों की खरीद के संबंध में भी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि लोगों की जागरूकता एवं कोरोना वालंटियर्स के सहयोग से जिले में सभी व्यवस्थाएं माकूल बनी हुई है।
सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने चिकित्सकों की टीमों तथा लगातार स्क्रीनिंग करने सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन, आरएए बी.एल.रमन ने जरूरतमंद एवं खाद्य सुरक्षा योजना वाले परिवारों व अन्य को राशन का गेहूं एवं दाल वितरण के संबंध में जानकारी दी। सांसद ने जिले में सरकारी मशीनरी के आपसी सामन्जस्य एवं सहयोग से कार्य करने तथा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी के प्रयासों की सराहना की।