जयपुर। जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने निर्देश दिए हैं कि विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में परफोर्मेंस के आधार पर इंडीकेटर्स निर्धारित कर जिले के ब्लॉक सीएमएचओ के काम को हर महीने ग्रेडिंग दी जाए। इसमें अंतिम दो स्थान पर रहने वाले ब्लॉक सीएमएचओ के खिलाफ कार्यवाही होगी एवं प्रथम दो स्थान पर आने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने हर नगरीय निकाय मुख्यालय पर कम से कम एक जनता क्लिनिक खुलवाने के प्रयास किए जाने के लिए भी निर्देशित किया।
जिला कलक्टर जोगाराम सोमवार को जिला कलक्टे्रट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति कीे बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में जिले में टीबी, टीकाकरण, पोलियो अभियान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, परिवार कल्याण, पीसीपीएनडीटी समेत विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देश प्रदान किए।
उन्होने निर्देशित किया कि जिस तरह हाल ही जयपुर में 12 जनता क्लिनिक प्रारम्भ किए गए हैं, इसी मॉडल पर जिले के हर नगरपालिका क्षेत्रा में भामाशाहों के सम्पर्क से कर ऎसा एक जनता क्लिनिक प्रारम्भ करवाने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा के स्थान पर नई चिकित्सा योजना, निरोगी राजस्थान आदि के सम्बन्ध में सभी चिकित्सा अधिकारियों के आमुखीकीकरण के भी निर्देश दिए। श्री जोगाराम ने कहा कि राज्य सरकार ने सिलिकोसिस बीमारी के लिए पेंशन और नई पॉलिसी जारी की है। इसकी स्क्रीनिंग सीएचसी और ब्लॉक सीएमएचओ के स्तर पर भी होनी चाहिए। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम को विशेषकर शहरी क्षेत्रों में मजबूत करने के लिए सभी संभव उपाय करने को कहा। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना में कोई कोताही स्वीकार्य नहीं है। कोई परेशानी होने पर जिला एवं राज्य स्तर पर अधिकारियों को बताकर उसका त्वरित समाधान करें। श्री जोगाराम ने कहा जनवरी में चलाए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान एवं मिशन इंद्रधनुष में भी पूरी गंभीरता बरती जाए एवं निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जाए। ऎसे क्षेत्राों को निर्धारित पूर्व में ही कर लिया जाए जहां ज्यादा ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
उन्होंने पीसीपीएनडीटी के अन्तर्गत सोनोग्राफी मशीनों पर एक्टिव टे्रकर से जांच का वीडियो एवं रिपोर्ट की नियमित मॉनिटरिंग का मैकेनिज्म बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती भारती दीक्षित, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अशोक कुमार, सीएमएचओ प्रथम डॉ.नरोत्तम शर्मा, द्वितीय डॉ, हंसराज डिप्टी के अलावा जिले के आरसीएमएचओ, सीएचसी प्रभारी, ब्लॉक सीएमएचओ, प्रोग्राम ऑफिसर शामिल हुए।