गंगापुर सिटी। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 में संशोधन कर दिया है। उप जिला कलेक्टर विजेन्द्र मीना ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के पश्चात् गंगापुर उपखंड में दुकानदारों तथा आमजन द्वारा फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही है। जिसके कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने एवं इसके प्रसार का खतरा बढ़ता जा रहा है, जिससे कोरोना वायरस के अत्यधिक संकमण की सम्भावना होकर नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोक शांति को खतरा है। कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए उप जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर सभी राजकीय व निजी शैक्षणिक संस्थान, कारखाने, शॉपिंग मॉल्स, बैंक, शोरूम आदि एवं दुकानदारों को प्रवेश द्वार पर कोरोना बचाव संबंधी पोस्टर प्रदर्शित करना होगा। साथ ही दुकानदारों तथा आमजन को फेस मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी। पालना नहीं करने करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार निर्धारित जुर्माने अथवा दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पालना नहीं करने वालों पर आज शहर के कई स्थानों पर प्रशासन द्वारा चालान भी बनाए गए।
Related Articles
कोरोना: जिले में बैठक 16 व 18 को
समीक्षा बैठक 16 कोसवाई माधोपुर। जिले में आये हुए अथवा आने वाले प्रवासियों का अनिवार्य क्वारंटीन व्यवस्था के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा की अध्यक्षता में 16 मई को सुबह 11 […]
आपदा की घड़ी में प्रदेश के निजी अस्पतालों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बीच प्रदेश के निजी अस्पतालों को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि मरीजों का इलाज नहीं करने वाले […]
साक्षरता सर्वे कार्यशाला आयोजित
गंगापुर सिटी. 16 से 18 अक्टूबर 2024 तक तीन दिवसीय ASER Annual status of Education Report के लिए कार्यशाला का आयोजन असर द्वारा भगवती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हुआ| जिसका विषय ‘असर’ के लिए दत्त संकलन था| असर […]