मिसाइल अग्नि-1 का अभ्यास परीक्षण सफल, टारगेट@700 किमी

बालासोर। कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का ओडिशा तट के अब्दुल कलाम द्वीप से अभ्यास परीक्षण किया, जो सफल रहा। अग्नि-1 सटीक मिसाइल प्रणाली है। 12 टन वजनी यह मिसाइल 700 किमी क्षेत्र कवर कर सकती है। मिसाइल अपने साथ 1000 किलो के परमाणु हथियार ले जा सकती है।
इस मिसाइल को स्ट्रेजिक कमॉड फोर्स के तहत मोबाइल लांचरों से लॉन्च किया जा सकता है। मिसाइल भारतीय सेना के स्ट्रेजिक कमॉड फोर्स के तहत मिसाइल सिस्टम आती है।अग्नि-1 ऐसी मिसाइल है जो 700 किमी के लक्ष्य को भेद सकती है।