
यूको बैंक से जुड़ा मामला
नई दिल्ली। यूको बैंक के कई ग्राहकों के बैंक खातों में संदिग्ध आईएमपीएस लेनदेन तथा करीब 820 करोड रुपए एकाएक जमा होने के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी।
अब तक सामने आया है कि खाता खुलवाने के आसपास की तिथि को ही इन खातों में राशि डाली गई। अधिकारियों के अनुसार 41 हजार से अधिक ग्राहकों के खातों में 10 से 13 नवंबर के बीच अलग-अलग खातों में राशि जमा की गई। वहीं मूल खाते में कोई राशि कटी। जांच एजेंसी ने पाया कि जो राशि खातों में डाली गई, उसमें ज्यादातर राशि राजस्थान स्थित खातों में डाली गई जहां 230 शाखाओं और 28 हजार खातों में तीन दिन में 7.50 लाख लेनदेन दर्ज किए। इन खातों में 760 करोड़ रुपए डाले गए थे।
अधिकारियों के अनुसार यूको बैंक ने लगभग 820 करोड़ रुपये के संदिग्ध आईएमपीएस लेनदेन के संबंध में सीबीआई में शिकायत की थी। बैंक ने मामले से जुड़े दो एईएन आदि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सीबीआई ने मामला दर्ज किया।
अधिकारियों के अनुसार इसके बाद कर्नाटक और पश्चिम बंगाल राज्य में क्रमश: 3.40 करोड़ रुपए और 2.60 करोड़ रुपए खातों में डाले गए। सीबीआई के अनुसार तीन दिन में निजी बैंकों के 14 हजार खाताधारकों से 8.53 लाख तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) लेनदेन के माध्यम से यूको बैंक के ग्राहकों के खाते में भेजे गए।