सवाई माधोपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना सहित पंचायत राज विकास विभाग की संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा के लिए कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्षवार प्रगति की समीक्षा करते हुए बकाया कार्याे को तुरंत पूरा करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत मॉडल टॉयलेट, सार्वजनिक शौचालय एवं अन्य गतिविधियों की पंचायत समितिवार समीक्षा कर न्यून प्रगति वाले विकास अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए। पंचायत समिति चौथ का बरवाडा, गंगापुर के विकास अधिकारियों को कार्य की गति बढाते हुए बकाया भुगतान एवं अन्य कार्याे में प्रगति के संबंध में विशेष प्रयास के निर्देश दिए।