सवाई माधोपुर से पदाधिकारियों ने लिया निर्वाचन प्रक्रिया में भाग
गंगापुर सिटी। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव सवाई मानसिंह चिकित्सालय के जेएमए सभागार मे संपन्न हुआ, जिसमे राजेन्द्र सिंह राणा निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
प्रदेश महामंत्री पुरुषोत्तम कुंभज ने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े नर्सेज के एक मात्र लोकतांत्रिक संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष का निर्वाचन सभी संभागीय संयोजक, सम्पूर्ण जिलों के जिला संयोजक, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, तृतीय प्रांतीय प्रतिनिधि, एएनएम, एलएचवी प्रकोष्ठ की जिला संयोजक एवं सभी ब्लॉक अध्यक्ष कुल 328 मतदाताओं द्वारा मतदान प्रक्रिया में भाग लिया, जिसमें सवाई माधोपुर जिले से संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम कुंभज, जिला संयोजक कृष्णबल्लभ शर्मा, जिला महासचिव मदन मोहन गुप्ता, गंगापुर ब्लॉक अध्यक्ष नरेश शर्मा, बामनबास ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, निर्वाचन प्रक्रिया मे भाग लिया।
निर्वाचन आयोग के चेयरमैन पूर्व नर्सिंग अधीक्षक जे पी शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, छगन सिंह केलवा, प्रेम कुमार गुप्ता ने बताया कि संजीव यादव व राजेंद्र सिंह राणा द्वारा फॉर्म भरे गए, जिसमें संजीव यादव द्वारा फॉर्म वापिस लेने पर राजेंद्र सिंह राणा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।