
लोगों ने बधाई दी, पहनाई माला, किया स्वागत-सत्कार
गंगापुर सिटी। सैनी समाज (Saini Samaj) के जिलाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से गहलोत ट्रैक्टर्स के निदेशक सी. एल. सैनी को निर्विरोध निर्वाचित किया है। सीएल सैनी को समाज के लोगों सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत-सत्कार किया। साथ ही समाज के गणमान्य नागरिकों, मोर्निंग वॉक गु्रप सहित शहर के अनेक लोगों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों का तातां देर शाम तक चलता रहा।

Saini Samaj: गंगापुर सेवा समिति कोषाध्यक्ष हनुमान प्रसाद लोहे वाले, कैलाश चंद खूंटेटा, मदनमोहन खण्डेलवाल, विजय ठाकुरिया, जगदीश गुप्ता, बाबूलाल गुप्ता, दिनेश चंद गुप्ता, राजकुमार गोयनका, विनय कुमार, जितेन्द्र बुकसेलर, सीताराम गुप्ता, जगदीश सूरगढ़, रमेश चंद गोयल, केशव मामा, वैद्य कालूराम मीना सहित अनेक लोगों ने सीएल सैनी का स्वागत कर बधाई दी।
