
रसद विभाग के 2 डिफाल्टरों की कृषि भूमि होगी नीलाम
सवाई माधोपुर। जिला रसद अधिकारी कार्यालय के बाकीदार रूपचन्द पुत्र गोरधन मीना निवासी डेहकवा की राजस्व ग्राम डेहकवा में स्थित कृषि भूमि की गत 7 जुलाई को नीलामी होनी थी परन्तु किसी भी व्यक्ति द्वारा बोली नही लगाने के कारण अब यह नीलामी 5 फरवरी को डहकवा ग्राम में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली बोली के रूप में होगी।
सवाईमाधोपुर तहसीलदार प्रीति मीणा ने बताया कि इसी प्रकार नरोत्तम लाल जाट पुत्र लड्डूलाल जाट दत्तक पुत्र सांवलिया जाट की कुण्डेरा में स्थित कृषि भूमि की खुली बोली के रूप में 3 फरवरी को मौके पर नीलामी होगी। दोनों नीलामियों में बोली लगाने से पहले अमानत राशि के रूप में 5 हजार रूपये जमा करवाने होंगे।
फेस मास्क वितरित कर बताये कोरोना से बचाव के उपाय
सवाई माधोपुर। कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत सवाई माधोपुर नगर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये लोगो को फेस मास्क वितरित कर जागरूक किया जा रहा है।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि परिषद की टीम ने आमजन को कोरोना वायरस के जागरूक करते हुए लोगो से मुंह पर मास्क लगाने, अनावश्यक बाजरों में नही घूमने, दो गज की दूरी का पालन करने, सेनेटाईजर का इस्तमाल करने, बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिये प्रेरित किया।
नगर परिषद के कार्मिको ने शुक्रवार को आलनपुर, नीमचौकी, चकचेनपुरा, भोपालनगर, पुराना खंडार बस स्टैंड, हम्मीर नगर, खेरदा सहित शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आमजन को फेस मास्क वितरित कर और पोस्टर स्टीकर चस्पा कर कोरोना के प्रति जागरूक किया। अभियान के तहत रजनीश शर्मा, अनिता गर्ग, बृजराज शर्मा, रामेन्द्र शर्मा, प्रियंका पाठक, दिनेश सैनी, रेखा महावर आदि ने लोगों को समझाईश की।

वोटर कार्ड अब आपके मोबाइल में
कलेक्टर ने ई ईपिक के संबंध में दी जानकारी
सवाई माधोपुर। भारत निर्वाचन आयोग 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 25 जनवरी को ई-ईपिक परियोजना का शुभारम्भ करने जा रहा है। इस परियोजना की जानकारी देने के लिये शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) राजेन्द्र किशन ने प्रेस वार्ता की जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी और सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कपिल शर्मा भी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ई-ईपिक पीडीएफ में उपलब्ध होगा, जिसे मतदाता अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के माध्यम से डाउनलोड कर प्रिन्ट निकाल सकता है, पीडीएफ फाईल को मोबाईल में संग्रहित कर सकता है या डिजिटल लॉकर पर अपलोड कर सकता है।
उन्होंने बताया कि पंजीकृत मतदाताओं को जारी किये जा रहे पीवीसी के मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा एक अतिरिक्त सुविधा है। मतदाता पहचान के लिए दस्तावेज के प्रमाण के रूप में समान रूप से मान्य है। मतदाता इसे अपनी सुविधा के अनुसार प्रिन्ट कर सकते है और मतदान के दौरान भी इसे प्रमाण के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
डीईओ ने बताया कि परियोजना का प्रथम चरण 25 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। प्रथम चरण में जिले के 624 मतदाताओं को ई-ईपिक कार्ड उनके मोबाइल पर भेजे जायेंगे। ऐसे सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 22 जनवरी को एसएमएस द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड करने का संदेश प्राप्त होगा तथा संबंधित मतदाता ओटीपी आधारित प्रक्रिया के अनुसार अपना ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। ई-ईपिक को वोटर हैल्पलाईन मोबाईल एप (एनरोईड/आईओएस), ीजजचेरूध्ध्अवजमतेचवतजंसण्मबपण्हवअण्पद व ीजजचेरूध्ध्दअेचण्पद के माध्यमों से डाउनलोड किया जा सकता है।
द्वितीय चरण 1 फरवरी से शुरू होगा। इसमें सभी आम मतदाताओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिन मतदाताओं के यूनिक मोबाईल नम्बर मतदाता सूची के डेटाबेस में उपलब्ध नहीं है, उन्हें पहले फैशियल रिकोगनाईजेशन केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी तथा अपना मोबाईल नम्बर दर्ज कर प्रमाणित करने के उपरान्त ई-ईपिक डाउनलोड करना होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सूरज सिंह नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस, आगामी 25 जनवरी को जिले के सभी मतदान केन्द्रों, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मुख्यालय तथा जिला स्तर पर उत्साहपूर्वक आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कम से कम 5 मतदाताओं को तथा जिला एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मुख्यालय पर कम से कम 10 मतदाताओं को ई-ईपिक डाउनलोड करने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। 23 और 24 जनवरी को सभी निर्वाचन साक्षरता क्लब और चुनावी पाठशाला की बैठक आयोजित कर ई-ईपिक परियोजना के लाभ और प्रक्रिया समझायी जायेगी।
सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र ईआरओ कपिल शर्मा ने बताया कि ई-एपिक कार्ड में कुछ अतिरिक्त सुविधायें भी हैं। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के समय इसमें मतदाता को मतदान तिथि और समय, बूथ लोकेशन और नाम, भाग संख्या, वोटर स्लिप आदि जानकारी दी जायेगी।
फोटो केप्शन:- 22 पीआरओ 3 एवं 4 ई ईपिक के संबंध में पत्रकार वार्ता में जानकारी देते कलेक्टर एवं अतिरिक्त कलेक्टर।
सडक सुरक्षा जागरूकता के लिये निकाली वाहन रैली
कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सवाई माधोपुर। सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को जागरूकता वाहन रैली को जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। परिवहन विभाग की ओर से आयोजित वाहन रैली इंदिरा सर्किल से प्रारंभ होकर बजरिया के प्रमुख मार्गाे एवं बाजारों से होते हुए वापस इंदिरा सर्किल पहुंचकर सम्पन्न हुई।
जिला कलेक्टर ने रैली में शामिल लोगों को बताया कि सडक दुर्घटनाओं में राज्य में प्रतिवर्ष 10 हजार व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है जिससे हजारों परिवार बर्बाद हो जाते हैं। सावधानी बरत कर तथा यातायात नियमों का पालन कर इन दुर्घटनाओं में काफी कमी लायी जा सकती है। ओवर स्पीड तथा रिफ्लेक्टर का अभाव या उचित रिफ्लेक्टर नहीं लगाना दुर्घटनाओं के मुख्य कारण है। उन्होंने बताया कि आगामी 26 जनवरी से रिफ्लेक्टर नहीं ंतो वाहन नहीं अभियान शुरू किया जायेगा जो सालभर चलेगा। इस अभियान की सफलता के लिये सभी जिलेवासियों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी ताकि सवाईमाधोपुर जिला सडक दुर्घटनाओं में कमी लाकर एक मिसाल पेश करे। इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी दयाराम गुप्ता, परिवहन निरीक्षक सियाराम शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर दिए दिशा निर्देश
गरिमापूर्ण एवं गाइडलाइन की पालना के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा
सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय एवं कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मनाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गणतंत्र दिवस- 2021 सम्पूर्ण जिले में गरिमामय ढंग से मनाये जाने के संबंध में सामान्य प्रशासन, राजस्थान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पूर्णतया अनुपालना करने के निर्देश जारी किये है ।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि सम्पूर्ण जिले में सम्पूर्ण कार्यक्रमों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना की जाये। बच्चों एवं बुजुर्गों को उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के मध्यनजर कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाये। कार्यक्रम में शामिल होने वाले आगंतुकों के लिये मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम स्थल पर आगन्तुकों के लिये थर्मल स्कैनिंग तथा हैण्ड सेनेटाईजेशन की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। सोशल डिस्टेंसिंग रखवाना संभव नहीं होने के मध्यनजर गणतंत्र दिवस पर योग्यता प्रमाण पत्र, पुरस्कार वितरण संबंधी कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है।
कोरोना महामारी व इसके प्रावधान तथा सावधानी बरतने हेतु जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में कोरोना जागरूकता की झांकी को शामिल किया जायेगा। निर्देशानुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम यथासंभव कोरोना पर आधारित रखी जायगीे।
जिला स्तर पर राष्ट्रीय पर्व को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा, जिसमें आरएसी, पुलिस की टुकड़ियां भाग लेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यक्रम में शहीद वीरांगना को आमंत्रित कर उनको उचित सम्मान के साथ बैठने की व्यवस्था की जाये। कोरोना महामारी के कारण स्वतंत्रता सैनानियों एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों को उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के मध्यनजर आमंत्रित नहीं किया जा रहा है। उन्हें शुभकामना कार्ड उनके निवास पते पर प्रेषित किये जा रहे हैं।
कलेक्टर ने अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी व्यवस्थाएं गुणवत्ता के साथ करते हुए राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को मनाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
चौथमाता का मेला नहीं होगा आयोजित , उपखंड अधिकारी ने ली बैठक
सवाई माधोपुर। कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष चौथ माता मेले का आयोजन नही किया जायेगा। फिर भी आम दिनों की भांति 29 जनवरी से 2 फरवरी तक श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। इसके मद्देनजर चौथ का बरवाड़ा एसडीएम सुशीला मीणा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में बैठक आयोजित कर पार्किंग, यातायात, कानून व्यवस्था, पेयजल, सफाई, एम्बुलेन्स, फायर ब्रिगेड, कोरोना प्रोटोकॉल की पालना आदि बिन्दुओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये।
संभागीय आयुक्त 29 को जिले के दौरे पर
सवाई माधोपुर। भरतपुर संभागीय आयुक्त पी.सी. बेरवाल 29 जनवरी को जिले के दौरे पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी ने बताया कि संभागीय आयुक्त दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उनके द्वारा इसके बाद जनसुनवाई भी की जाएगी। संभागीय आयुक्त द्वारा मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा भी की जाएगी।
मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि स्वीकृत
सवाई माधोपुर। विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि मृतक परसी देवी निवासी जटवाड़ा कलां, राजेन्द्र कुमार कीर निवासी पांचोलास, शांति देवी निवासी ठिंगला सवाई माधोपुर, पवन कुमार मीणा निवासी टूंडिला बामनवास, धोलू उर्फ धोंडू बैरवा निवासी चांदहोली बामनवास, ओमप्रकाश बैरवा निवासी चांदहोली बामनवास,महेन्द्र कुमार कोली निवासी बामनवास पट्टी खुर्द, राधेश्याम मीना निवासी जगमोदा, रामरेश मीना निवासी आदलवाडा कलां, देवपाल माली निवासी चूली गंगापुर के आश्रित परिजनों को एक-एक लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार मृतक हेमंत सोयल निवासी साहूनगर, टीकाराम मीना निवासी करेला, बादाम देवी निवासी ओलवाडा, शंकरलाल मीना निवासी खिजूरी, प्रहलाद बैरवा निवासी खानपुर-चितारा, अनिता देवी निवासी बंजारा ढाणी बिछोछ, रामकिशोर कीर निवासी बास परसा बोरदा, मास्टर विशाल निवासी गंगापुर, अजैब खान निवासी छाण, हरिओम मीना निवासी खंडीप के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैै।
पल्स पोलिया अभियान 31 जनवरी को
1529 बूथ पर पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की दवा
सवाई माधोपुर। जिले में पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी को आयोजित होगा। जिसमें 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियों की अतिरिक्त खुराक पिलाई जाएगी।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के लिए पूरी तैयारियां की गई है। जिले में पोलियो की दवा पिलाने के लिए 1529 बूथ स्थापित किए गए हैं। दुर्गम एवं दूरदराज के क्षेत्र में मोबाइल एवं ट्रांजिट टीमें भी लगाई गई है।
जिले में पिछले पल्स पोलियो अभियान में 2 लाख 31 हजार 726 बच्चों को दवा पिलाई गई थी। ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख 78 हजार 104 तथा शहरी क्षेत्र में 53622 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 1294 ग्रामीण एवं 235 शहरी बूथ बनाए गए हैं। आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी के साथ- साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को पल्स पोलियो बूथ पर नियोजित किया गया है तथा इनका प्रशिक्षण करवाया गया है। कलेक्टर ने बताया कि 31 जनवरी को बूथ पर ही 90 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US