पीडित जीव की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म: विधायक रामकेश

गंगापुर सिटी। गंगापुर सेवा समिति अध्यक्ष रामकेश मीणा के सानिध्य में समस्त कार्यकर्ता गोपाल गौशाला में पधारे और शहर की समस्त गौशालाओं के प्रतिनिधि की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए रामकेश मीणा ने कहा कि पीडित जीव की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। कोरोना महामारी की इस स्थिति में जरूरतमंदों जीवों की सहायता समय की बहुत बड़ी जरूरत है। और आज इस परिस्थिति में सभी गौशालाओं के सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है।
पंचगव्य प्रभारी विजय गोयल ने बताया कि गोपाल गौशाला, श्री श्याम परिवार गौशाला, 108 फुटीय हनुमान गोशाला, नंगे बाबा गौशाला, टंकी वाले हनुमान गोशाला के प्रतिनिधि एकत्रित हुए ।और उन्होंने अपनी-अपनी गौशालाओं की स्थिति के बारे में सेवा समिति को अवगत कराया। इसके उपरांत सभी प्रतिनिधियों एवं सभागार में उपस्थित सभी धर्म प्रेमियों ने विधायक रामकेश मीणा को सभी गौशालाओं का संरक्षक मनोनीत किया।
सभी गौशालाओं के प्रतिनिधियों के विचार सुनने के बाद विधायक ने सेवा समिति की सहमति लेकर कहा की श्री गोपाल गौशाला को 200 क्विंटल चारा एवं अन्य सभी गौशालाओं को 100 क्विंटल चारा देने की घोषणा की। साथ ही कहा कि आज ईश्वर की कृपा से मुझे आप लोगों के बीच में आने का सौभाग्य मिला है और मैं गौशालाओं की हर संभव मदद करने के लिए सदा तैयार रहूंगा।
विधायक ने कहा की गोपाल गौशाला की जमीन हेतु जो पेंडिंग फाइल शासन में पड़ी हुई है उसको विधि अनुसार आगे बढ़ाया जाएगा। इसके पश्चात सेवा समिति के सभी सदस्यों ने गोपाल गौशाला की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा गायों को हरा चारा खिलाया और व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। विधायक ने गायों के लिए दानपात्र गोपाल गोलक का शुभारंभ किया। साथ ही भोमिया जी के बाग में जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रही रसोई का सेवक पुरुषोत्तम टल्लन ने समिति को
निरीक्षण करवाया। विधायक सहित सभी लोगों ने व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए भोजन शाला हेतु टीन शेड के लिए ₹25000 की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक रामकेश मीणा, छोटे लाल सैनी, संतोष दुबे, वीरेंद्र अग्रवाल टोडा वाले, ओमप्रकाश धर्म कांटा, हनुमान लोहा, विजय ठाकुरिया, पंकज मंगलम, हेमंत शर्मा, जगदीश हेमनानी, राजेंद्र नरूका, अरविंद अग्रवाल एडवोकेट, कृपाशंकर उपाध्याय, विजय गोयल, मदन पचौरी, अरविंद गोयल पत्रकार, मुकेश शर्मा, मुकेश राजाराम, प्रसन्न सुराणा, राजेंद्र दुसाद, नंदकिशोर धौलेटा, पुरुषोत्तम टल्लन, नरदेव गुप्ता सहित अनेक महानुभाव उपस्थित रहे।