सकारात्मक सोच के साथ लॉकडाउन का पालन करें

घर मे रहना कैद नहीं, कोरोना संक्रमण से बचाव का सरल तरीका
करौली।
कोरोना वायरस कोविड -19 एक वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है, जिससे बचाव लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन में निहित है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीना ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण रोकने के किये जा रहे अथक प्रयासों में आमजन से सकारात्मक सोच के साथ लॉक डाउन का पालन करने एवं विभाग की एडवाईजरी पर ध्यान देने का आग्रह किया है।
उन्होंने बताया कि जनसमुदाय को कोरोना संक्रमण खतरे से बचाने के लिए स्वास्थ्यकर्मी निरन्तर सर्वे एवं स्क्रीनिंग कर रहे हैं। विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ संक्रमण रोक में अपनी भागीदारी निभा रहा है। आमजन घर में रहने को कैद न समझें क्योंकि संक्रमण फैलाव रोकने का यह सरल तरीका है। लॉकडाउन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, भीड वाले स्थानों पर जाने से यथासंभव बचें। घर से बाहर जायें तो मास्क का उपयोग करें एवं एक-दूसरे से एक मीटर बनाये रखे। उन्होंने बताया बाहर से आकर घर के अंदर जाने से पूर्व हाथ-मुंह को धोयें एवं दूसरों के सम्पर्क में आए कपडों को उतार कर ही अंदर जाए। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव का सरल तरीका घर में ही रहना है एवं बाहर जाते समय आवश्यक सावधानियां बरतना बताया है।