प्रत्येक घर में सोडियम हाईपोक्लोराइड का किया छिड़काव, निर्धन व असहाय 80 परिवारों को बांटी खाद्य सामग्री

गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के शिवाला गांव में जागरूक युवाओं एवं सरकारी कर्मचारियों द्वारा निर्मित संगठन ग्राम संसद शिवाला के कार्यकर्ताओं द्वारा निजी फण्ड से बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी ऋषिकेश मीणा एवं राजस्थान युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सुबह सिंह सैमाडा, बैंक कर्मचारी देशराज मीणा, ग्राम पंचायत शिवाला के वार्ड पंच लोकेश मीणा, हंडाली पटेल, अवधेश मीणा, रूपा मीणा, संजीव शर्मा, शुभम शर्मा, अनूप मीणा, अतर सिंह मीणा, सुनील मीणा, अखिलेश मीणा, राजेंद्र जैन, जय सिंह बैरवा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने छिड़काव के दौरान मौजूद रहे सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव ट्रैक्टर की मशीन द्वारा किया गया। छिड़काव के बाद ग्राम संसद शिवाला एवं एचएचएफ के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव में जरूरतमंद एवं असहाय 80 परिवारों को 5 किलो आटा, 1 किलो नमक, 1 किलो दाल, ढाई सौ ग्राम तेल, मसाले एवं बच्चों को बिस्किट के पैकेट मदद स्वरूप प्रदान किए गए।
इस दौरान प्रमुख रूप से बैंक मैनेजर ऋषिकेश मीणा, राजस्थान युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सुबह सिंह सैमाडा, एचएचएच संगठन के बीएस मीणा, कृपाराम बडोली, आदिवासी पिंटू, आर्यन, बिट्टू बडोली, दीपक, संजय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सामग्री वितरण एवं गांव में छिड़काव के दौरान सुबह सिंह सैमाडा द्वारा गांव के लोगों से अपील की गई कि सभी एक 1 मीटर की दूरी पर रहकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बताए गए सभी नियमों का पालन करें एवं स्वयं के बचाव एवं देश हित में अपना योगदान प्रदान करें।