धारा 144 व लॉक डाउन की पालना नहीं करने पर होगी कडी कार्रवाई, मुख्यमंत्री ने दिया सख्त आदेश

लॉक डाउन के दौरान रहा शहर बंद, कोरोना के भय से थम सी गई जिंदगी
गंगापुर सिटी।
राज्य में बढते कोरोना मरीजों के चलते एवं राज्य के लोगों को इस विश्वव्यापी महामारी से बचाने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा घोषित लॉक डाउन का पूरा असर शहर सहित आसपास के क्षेत्र में देखने को मिला। बंद के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी अन्य सेवाएं पूर्णत: बंद रही। शहर के सभी गली-मोहल्लों सहित मुख्य बाजार पूर्णतय बंद रहे। सरकार के निर्देशो के चलते आमजन ने पूर्ण रूप से सहयोग करते हुए पूरा समय अपने घरो में परिवार के साथ बिताया। इस दौरान बाहर से आने-जाने वाले लोगों की रेलवे स्टेशन पर स्क्रनिंग की गई।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी रहे गश्त पर
जनता कफर््यू को देखते हुए शहर में एतियात के तौर पर सुरक्षा के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शहर के विभिन्न क्षेत्र में गश्त करते देखे गए। वहीं घर से बाहर एवं बाजार में घूमते हुए युवाओं को समझाइश कर घरों पर भिजवाया। शहर में कोरोना का भय इतना था कि सोमवार को भी सुबह से हर आदमी अपने-अपने घरों में बैठे नजर आए। सरकार की अपील पर सभी बाजार बंद रहे। वहीं जहां बाजार खुले हुए थे वहां पर प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों ने पहुंचकर दुकानों को बंद कराया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने नई अनाज मण्डी पहुंचकर वहां चल रहे नीलामी व जींस खरीद के कार्य चलते देख व्यापार मण्डल अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद गुप्ता एवं व्यापार मण्डल पदाधिकारियों से वार्ता की और सरकार के लॉक डाउन आदेश के बारे में बताया, जिसके बाद सभी ने व्यापारियों से सम्पर्क कर माल की तुलाई कार्य को बंद कराया और किसानों को आपसी समझाईश कर 31 मार्च तक मण्डी में जींस नहीं लाने के सख्त निर्देश दिए।
धारा 144 व लॉक डाउन की पालना नहीं करने पर होगी कडी कार्रवाई
एडीएम नवरत्न कोली, एसडीएम विजेंद्र मीणा, उपाधीक्षक पुलिस किशोरीलाल एवं तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन द्वारा लॉक डाउन के दौरान व्यवस्थाओं पर सतत निगरानी रखी गई। एडीएम नवरत्न कोली ने बताया कि गंगापुर सिटी की आम जनता ने लॉक डाउन को सफल बनाने में प्रशासन का अभूतपूर्व सहयोग किया है इसके लिए सभी आमजन धन्यवाद के पात्र हैं। 31 मार्च तक लोक डाउन करने के आह्वान के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है एवं एडीएम कोली ने आमजन से इसे भी जनता कफ्र्यू की भांति सफल बनाने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया है। लॉक डाउन के दौरान सभी लोग अपने घरों में रहना सुनिश्चित करेंगे। सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए ही लोग अपने घर से बाहर निकलेंगे। मॉल, दुकानें, बाज़ार, फैक्ट्रियां, सार्वजनिक परिवहन, ऑटो-टैक्सी, बस सभी आवागमन के साधन बंद रहेंगे। सभी ध्यान रखें कि लॉक डाउन महामारी की स्थिति में ही सरकार द्वारा आह्वान किया जाता है इसके मद्देनजर दूध, फल, सब्जी, मेडिकल आदि आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुली रही।
एडीएम द्वारा किया गया नवाचार कोरोना से बचने के लिए डेड-डेड मीटर पर ब्लॉक बनवाए गए। इसके अतिरिक्त बैंक, एटीएम व पोस्ट ऑफिस में पूर्व की भांति कार्य चलता दिखाई दिया। किंतु आमजन से आग्रह है कि वह अति आवश्यक होने पर ही अपने घर से बाहर निकलें। मेडिकल की दुकान, बैंक, सब्जी, दूध आदि की दुकानों पर धारा 144 की पालना में 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ इकट्ठा नहीं रहेंगे एवं सभी एक-दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाए रखें। जो भी व्यक्ति लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एडीएम कोली ने आश्वस्त किया कि आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, अत: आमजन किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करें एवं अफवाहों पर ध्यान नहीं देवें। एडीएम कोली ने वार्ता के दौरान बताया कि उन्हें गंगापुर सिटी की आम जनता पर गर्व है एवं उनको विश्वास है कि जिस प्रकार जनता कफ्र्यू को सफल बनाने में सहयोग किया इसी प्रकार लॉक डाउन को भी सफल बनाकर हम मिशाल पेश करेंगे।
गंगापुर सिटी क्षेत्र के शहरी जनता के साथ-साथ गंगापुर सिटी के ग्रामीण क्षेत्र, वजीरपुर एवं बामनवास उपखंड के समस्त आमजनता भी लॉक डाउन के दौरान अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। लॉक डाउन के दौरान पुलिस कर्मी व प्रशासनिक अधिकारी लॉड स्पीकर से शहर के लोगों से घर के अन्दर ही रहने की अपील करते देखे गए। लेकिन शहर के युवा व कुछ ज्यादा ही समझदार लोग अपने निजी वाहनो से व पैदल ही सड़क पर घूमने निकले तो पुलिस के बार-बार समझाने के बाद भी नहीं मानने पर पुलिस को कडाई का पालन भी करना पडा।
एक व्यक्ति के बाहर निकलते देख सरकार के द्वारा चलाया जा रहा सुरक्षा चक्र टूट जाता है जिससे एक साथ समाज के एक बडे तबके को भारी परेशानी का सामना करना पड जाता है। इस लिए शहर के सभी बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे व युवाओं को घर में रहने के लिए पाबंद करने के लिए सजग रहें। दोपहर होते-होते कई हिस्सों में इसका असर कम हो गया। जिस संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया, उसी से बेपरवाह होकर लोग सड़कों पर उतर आए। नतीजा यह हुआ कि इस लापरवाही से परेशान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फिर पूरे देश से अपील की कि लॉकडाउन को गंभीरता से लें। इसी लापरवाही और गंभीरता के चलते पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह को धारा 144 और लॉकडाउन लागू करने के बाद आखिरकार कफ्र्यू का ऐलान करना पड़ा। अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अधिकारी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाएं और नियम तोडऩे वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। लॉक डाउन के चलते गंगापुर सिटी में सोमवार को सुबह से लोगों का घरों से निकलना शुरु हो गया। बेपरवाह होकर लोग घूमते नजर आए। परचूनी की दुकानों पर लोगों की आवाजाही रही। वहीं दूसरी ओर उदेई मोड़ इलाके में पुलिस ने भीड़ को इक_ी देखकर खदेडऩा शुरु कर दिया।
गंगापुर सिटी। लॉक डाउन के दौरान बंद अनाज मण्डी एंव बाजार व एक मीटर की दूरी पर बैठ कर वार्ता करते प्रशासनिक अधिकारी।