गंगापुर सिटी। श्री गिरिराज प्रसाद शशि देवी फाउण्डेशन की ओर से संचालित क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज मे वर्ष 2019 के आखरी कार्य दिवस पर क्रिएटिव शुभारम्भ-2020 का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बीते साल को अलविदा कहने के साथ नए साल का जोरदार स्वागत किया।
नव वर्ष 2020 में छात्राओं ने कठिन परिश्रम कर लक्ष्य हासिल करने का संकल्प लिया। क्रिएटिव शुभारम्भ-2020 के अवसर पर आयोजित रंगारंग समारोह में छात्राओं ने अपने जीवन में बुराइयों को त्यागकर एक स्वस्थ एवं उच्च जीवन की शुरूआत करने के लक्ष्य को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक म्यूजिकल प्रस्तुति देकर सभी छात्राओं का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में क्रिएटिव म्यूजिक एकेडमी और पीडीपी व इंग्लिश स्पोकन कोर्स से जुड़ी छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें डांस, गीत, गिटार, सांग, एकल गीत, युगल गीत, पंजाबी डांस, फिल्मी पेरोडी पर आधारित गीत आदि की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थितजनों का मन मोह लिया। छात्राओं ने एक नुक्कड नाटक के माध्यम से बेटी-बचाओ बेटी-पढाओ का सन्देश देकर नाटक का शानदार मंचन किया।
इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली सभी छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज में आयोजित क्रिएटिव शुभारम्भ-2020 कार्यक्रम की कोर्डिनेटर पूनम पाराशर ने बताया कि इस मौके पर कॉलेज प्रशासन की ओर से माह अगस्त से दिसम्बर तक बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रशंसा-पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज के प्रशासनिक निदेशक गौरव राज अग्रवाल ने सभी छात्राओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्राएं अपने और अपने माता-पिता के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए पूरे दृढ़ संकल्प के साथ मेहनत कर भविष्य में उच्च पदों पर पहुंचकर देश की सेवा करें और अपने परिवार व क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज का नाम रोशन करें।