गंगापुर सिटी। ईदगाह स्थित अरिहंत उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर में समता शिरोमणि, ज्ञान रत्नाकर आचार्य सुकुमालनंदी गुरुदेव का मंगल प्रवेश हुआ। आचार्य ने अपने श्रीमुख से प्रवचन देकर सभी बच्चो को सदमार्ग पर चलने और अच्छी और गुणकारी शिक्षा प्राप्त कर अपने परिवारजनों, और बड़े बुजुर्गों का आदर-सम्मान करने की शिक्षा दी। इसी प्रकार दिगंबर जैन संत आचार्य 108 सुकुमाल नंदी महाराज ने ईदगाह के पास स्थित वर्धमान स्कूल में सैकड़ों बालक-बालिकाओं के समक्ष प्रवचन करते हुए कहा कि बच्चों को सदा सत्य की राह पर चलते हुए अपना भविष्य तय करना है और भारत के निर्माण में अहम भूमिका का निर्वाह करना है। हमें अपने गुरुजनों के प्रति, अपने माता-पिता के प्रति, अपने देश और राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य करना है, तभी हम लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं।