होम आईसोलेशन मे बरतें सावधानी, घटाएं संक्रमण का खतरा

करौली। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से कोरोना वायरस से निपटने में लगा हुआ है। जहां एक ओर विदेश, अन्य राज्य व जिलों से आने वालों पर विभाग की पैनी नजर गढी हुई है, वहीं क्षेत्र में चिकित्साकर्मी घरों पर होम आईसोलेट एवं होम क्वारंटाईन में रखे गए प्रवासियों की निरन्तर जानकारी जुटा रहे हैं।
सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीना ने होम आईसोलेट कोरोना संदिग्धों से चिकित्सकीय सलाह एवं सतर्कता का ईमानदारी से पालन करने की अपील कर जन समुदाय को संक्रमण मुक्त रखने की अपेक्षा जताई है।
उन्होंने बताया कि होम आईसोलेट (घर पर अलग रहने की स्थिति) दौरान घर पर अलग हवादार कमरे में रहें एवं अपने बिस्तर, बर्तन, तौलिया एवं शौचालय का अन्य परिजनों के साथ साझा न करें, परिजनों से मेल-मिलाप से परहेज करते हुए गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग, बच्चों एवं कैंसर, बीपी, रक्तचाप की दवा लेने से दूर रहें। अपने मुंह पर मास्क लगाकर बातचीत करें एवं देखभाल करने वाले परिजन को संक्रमण मुक्त रखने का यथासंभव प्रयास करें। उन्होंने बताया कि होम आईसोलेट घर से बाहर न निकलें।