कुहू इण्टरनेशनल स्कूल की अभिनव पहल: लॉकडाउन में घर बैठे की जा रही है पढ़ाई

गंगापुर सिटी। कुहू इण्टरनेशल सीनियर सैकण्डरी स्कूल की ओर से कोरोना के प्रकोप के चलते लॉकडाउन के कारण विद्यार्थियों के अध्ययन में आ रही रूकावट को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की फैकल्टीज द्वारा वीडियो लैक्चर तैयार कर विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों जैसे विद्यालय की वेबसाइट द्वारा, यू-ट्यूब चैनल द्वारा, व्हाट्सएप द्वारा, विद्यालय के एप द्वारा घर बैठे ही अपने कम्प्यूटर, लैपटॉप व मोबाइल द्वारा अध्ययन कर रहे हैं। साथ ही देश की प्रचलित फ्री ऑनलाइन क्लासेज की सुविधा प्रदान करने वाली वेबसाइट एवं एप के बारे में भी अभिभावकों को उनका लिंक उनके व्हाट्सएप पर भेजा गया है। इससे आईआईटी व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।
विद्यालय के डायरेक्टर हेमन्त शर्मा ने बताया कि यद्यपि क्लासरूम पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं है परन्तु फिर भी लॉकडाउन की स्थिति में क्लासरूम शिक्षण संभव नहीं है। इसलिए तत्कालिक विकल्प के तौर पर ऑनलाइन माध्यमों से विद्यार्थियों के शिक्षण में सहयोग किया जा रहा है। इससे न केवल विद्यार्थियों के समय का सदुपयोग हो सकेगा अपितु इसकी वर्तमान व आगामी कक्षाओं की तैयारी भी हो सकेगी। भविष्य की दृष्टि से इस प्रकार के ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई की तकनीक से रूबरू हो सकेगा।
इस प्रकार समय का सदुपयोग होने से विद्यार्थी लॉकडाउन का पूर्णरूपेण पालन भी करेगा, जो इस कोरोना के प्रभाव को रोकने का एकमात्र तरीका भी है।
विद्यालय निदेशक शर्मा ने बताया कि कूहू इण्टरनेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम विगत सात वर्षों से सैकण्डरी व सीनियर हायर सैकण्डरी का सम्पूर्ण जिले में सर्वश्रेष्ठ रहा है। उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया कि आगे भी यह परम्परा कायम रहेगी। http://badhtikalam.com