गंगापुर सिटी। बुद्ध पूर्णिमा (पीपल पूर्णिमा) के पावन पर्व पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा परमोधर्म: के भाव से गौ माता के पूजन का विशेष कार्यक्रम डूँगरी वाले बालाजी स्थिति श्याम परिवार द्वारा संचालित गौ शाला में रखा गया।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर द्वारा की गई इस पूजा कार्यक्रम को पंडित मोहन आचार्य (वारह अवतार मंदिर वाले) द्वारा पूर्ण विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर उनके साथ जिला महामंत्री मनोज बंसल, मंडल अध्यक्ष वीरू पुजारी एवं लॉयंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन शिवरत्न अग्रवाल एवं पार्टी कार्यकर्ता योगेन्द्र सिंह राजपूत ने भी पूजा एवं सेवा कार्यों में भाग लिया। जैसा कि मान्यता है कि इस दिन गायों को हरा चारा और गुड आदि खिलाने का विशेष महत्व है। चूंकी गौ माता के अंदर समस्त देवी-देवताओं का निवास होता है। ऐसी भावना के साथ पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में गंगापुरसिटी शहर में संचालित श्याम परिवार गौ शाला (डूँगरी वाले बालाजी), नंगे बाबा गौ शाला (कॉलेज के पास), गोपाल गौ शाला (दशहरा मैदान),108 फुटीय गौशाला (दौलतपुर) और भजनाश्रम गौशाला (जयपुर रोड) पर गायों के लिए आज के महत्व को देखते हुए स्वयं पूर्व विधायक सभी कार्यकर्ताओं के साथ गौशाला पहुंचे एवं गौ माता की पूजा-अर्चना कर प्रत्येक गौशाला में सभी गायों को हरा चारा डालकर प्रार्थना की कि गंगापुरसिटी सहित पूरा देश कोरोना मुक्त हो और सर्व जन सुखाय-सर्वजन हिताय, की मंगल कामना की गई। इसी के साथ पूर्व विधायक ने पंडित जी एवं गौ पालकों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया एव उनका सम्मान किया गया।