जोधपुर। अजमेर रोड पर रविवार सुबह ट्रोले की टक्कर से रोडवेज बस सवार महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 यात्री घायल हो गए। हादसा जोधपुर शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर बीनावास पुलिया पर हुआ।
पुलिस के अनुसार, राजस्थान लोक परिवहन की एक बस रविवार सुबह जोधपुर से अजमेर की ओर जा रही थी। सुबह करीब 9 बजे बीनावास के समीप सामने से आ रहे ट्रोले ने बस में साइड से टक्कर मार दी। बस में फंसे लोगों को बाहर निकाले जाने तक 6 की मौत हो चुकी थी। 10 से अधिक घायल यात्रियों को जोधपुर लाया गया। सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।