शिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए नवाचारों का करें उपयोग

बामनवास। शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करती सीबीईओ।


बामनवास। यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पट्टीखुर्द में एनसीईआरटी की ओर से आयोजित पांच दिवसीय निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। समापन समारोह की मुख्य अतिथि सीबीईओ नीरू भारद्वाज रही। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित संभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण का उद्ेश्य तब ही सार्थक होता है, जब शिक्षक शिविर के दौरान अर्जित किए गए नवाचारों को शिक्षण में शामिल करें। इन नवाचारों को शिक्षण कार्य में स्थान देकर शिक्षण को और अधिक रुचिकर बनाया जा सकता है। जो विद्यार्थियों के हित में बहुपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने कर्म को ही पूजा समझनी चाहिए। शिविर प्रभारी मुकेश कुमार मीना ने बताया कि चौथे चरण के इस शिविर में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं पढाने वाले विभिन्न विषयों के करीब 150 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इन संभागियों को उदयपुर से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर आए दक्ष प्रशिक्षक डालचंद स्वर्णकार, पुनीत अग्रवाल, रामसिंह मीना, पूरणमल कोली, विजेन्द्र जाटव एवं होलसिंह मीना की टीम द्वारा विषयवार प्रशिक्षण दिया गया। समापन अवसर पर एसीबीईओ गंगासहाय मीना, प्यारसिंह गुर्जर, गजेन्द्र सिंह सोलंकी एवं फारुख खान आदि मौजूद रहे।