गंगापुर सिटी। वजीरपुर कस्बा के बडौली मोड स्थित खेल मैदान में चल रही दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को आयोजित मैच सौरभ कैम्पस व वसुंधरा टीम के मध्य खेला गया। पिंटू मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता में सौरभ कैम्पस ने टॉस जीत कर बल्लेवाजी करते हुए 90 रन बनाए, वहीं वसुंधरा टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 8 विकेट से मैच जीत लिया। खिलाड़ी विवेक कुमार 55 रन बनाकर मैच ऑफ द मैच रहे। मैच देखने के लिए आसपास गांव के सैकड़ों युवा मौजूद थे।