‘व्यग्र’ पाण्डे मधुशाला काव्य गौरव-2019 से सम्मानित

कवि 'व्यग्र' पाण्डे को मिला सम्मान


गंगापुर सिटी। मधुशाला साहित्यिक परिवार(उदयपुर) की ओर से गंगापुर सिटी के वरिष्ठ कवि ‘व्यग्र’ पाण्डे को उनके साहित्य क्षेत्र की भागीदारी व हिन्दी साहित्य के विकास एवं प्रचार-प्रसार में अमूल्य योगदान के लिए मधुशाला काव्य गौरव-2019 सम्मान 30 दिसंबर 2019 को प्रदान किया गया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कवि व्यग्र पाण्डे के अब तक तीन काव्य-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। साथ ही अपने शहर गंंगापुर को गौरव दिलाने में अनवरत प्रयासरत् रहते हैं।