कोरोना से चाहते, अगर छेडऩा जंग
करो सुरक्षा स्वयं की, बाल वृद्ध और यंग
बाल वृद्ध और यंग, हाथ धोकर के खाओ
शाकाहारी बनो, स्वास्थ्य का लाभ उठाओ
कह ‘चर्चित’ कविराय स्वच्छता को छोडो़ ना
रहो भीड़ से दूर करेगा क्या कोरोना?
जाओ मत स्कूल अब, खेल कूद भी बन्द
घर में रह कर ही रखो, सामाजिक सम्बन्ध
सामाजिक सम्बन्ध, बनाकर दूरी रखना
करता तुम्हें सचेत, बाद में मुझे न कहना
कह ‘चर्चित’ कविराय, न भ्रामक बात बनाओ
कोरोना क्या करे, मुंह ढक कर सो जाओ।
डॉ. गोपीनाथ ‘चर्चित’
राष्ट्रीय कवि, गंगापुर सिटी