
कड़ाके की सर्दी को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी से जारी की है। आईएमडी ने कहा है कि जनवरी के अंत तक देश के कई राज्यों में शीत लहर जारी रहेगी। देश के कई भागों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। शुक्रवार को दिल्ली में शीतलहर चलती रही। यहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से पांच डिग्री कम है।
झारखंड के कुछ इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है। इससे कड़ाके की सर्दी बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार में भी कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अचानक से मौसम पलट गया। यूपी में कड़ाके की ठंड के साथ शुक्रवार को 5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। लखनऊ सहित कई जिलों में शीतलर चल रही है। मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर कहा है कि अगले चार से पांच दिन राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में शीतलहर बनी रहेगी। यूपी के ज्यादातर जिलों में पारा 15 डिग्री के पार नहीं जाएगा।
राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में सर्दी का सितम जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भीलवाड़ा, अलवर, भरतपुर, चित्तोडगढ़, सीकर, झुंझुनू और उदयपुर जिलों में शीतलहर से चलने का अनुमान लगाया है। वहीं झुंझुनूं, चित्तोडगढ़, भीलवाड़ा, सीकर जिले में कुछ जगह पाला पड़ने की आशंका है। राज्य माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है।