यामाहा के गोदाम में लगी आग: लाखों का सामान हुआ स्वाहा

गौतमबुद्धनगर। मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी यामाहा के गोदाम में बुधवार सुबह लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। आग का तांडव पूरी रात चलता रहा। गोदाम से आग की लपटें और धुंआ उठता देख फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सुबह-सुबह दमकल की 12 से ज्यादा गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद जाकर आग पर काबू पाया जा सका है। गनीमत ये रही कि आग में किसी की भी जान जाने की खबर नहीं है। हालांकि कंपनी के गोदाम में रहा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यामाहा कंपनी के ऑटो पाट्र्स गोदाम में लगी थी आग
आग यामाहा कंपनी के ऑटो पाट्र्स के गोदाम में लगी थी। रात भर दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन सुबह आग पर काबू पाया जा सका। यामाहा कंपनी के जिस गोदाम में आग लगी थी, वो सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित है। यहां लाखों का सामान रखा हुआ था, जो आग में जलकर स्वाहा हो गया। राहत की बात ये रही कि आग में किसी की भी जान नहीं गई। आपको बता दें कि कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा की कई कंपनियों में काम बंद कर दिया गया था। इसमें काम करने वाले मजदूरों या अन्य कामगारों को पिछले महीने के अंत में कंपनियों के खुलने के बाद फिर से बुलाया गया है। केंद्र और यूपी सरकार की Unlock 1.0 के लिए जारी गाइडलाइन के तहत अब इन कंपनियों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए काम जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।